क्षेत्रीय
25-Feb-2023

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल है। सरकार रेल जेल तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है। दिल्ली सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी है। सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को पूरा किया। देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है। राहुल गांधी आखिरी दिन यानी रविवार को अधिवेशन को संबोधित करेंगे। #chhatisgarhdjindia #bhupeshbaghel #congressparty #mallikarjunkharge #कांग्रेसपार्टी_अधिवेशन #soniagandhi #bharatjodoyatra


खबरें और भी हैं