क्षेत्रीय
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल है। सरकार रेल जेल तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है। दिल्ली सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी है। सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को पूरा किया। देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है। राहुल गांधी आखिरी दिन यानी रविवार को अधिवेशन को संबोधित करेंगे। #chhatisgarhdjindia #bhupeshbaghel #congressparty #mallikarjunkharge #कांग्रेसपार्टी_अधिवेशन #soniagandhi #bharatjodoyatra