1 कलेक्टर भरत यादव ने आज मंगलवार को मोतीनाला अस्पताल स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया । इस दौरान यादव ने ओपीडी रजिस्टर में दर्ज मरीजों की संख्या को अपेक्षाकृत काफी कम बताया । उन्होंने कहा कि सर्दी, खाँसी, बुखार एवं साँस लेने में तकलीफ वाले ज्यादा से ज्यादा मरीज फीवर क्लीनिक पहुँचे इसके लिये क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार, एसडीएम ऋषभ जैन भी कलेक्टर के साथ थे । 2 शिवराज सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर कांग्रेस द्वारा इस दिन को काला दिवस के नाम पर मनाया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान छल-प्रपंच करके मुख्यमंत्री के तौर पर असीन हुये हैं। सिविक सेंटर में आयोजित प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने भाजपा नीति केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनी शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जो सरकार 100 दिन बाद भी मंत्रीमण्डल का गठन न कर पाई हो वह क्या प्रदेश का विकास करेगी, किसानों व युवाओं के लिये परेशानी का सबब बनकर आई है ये सरकार। 3 कलेक्टर भरत यादव ने मंगलवार को दमोह नाका स्थित एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और बदलती आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के मुताबिक कंट्रोल रूम को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर यादव ने कोरोना कंट्रोल रूम से प्रवासी मजदूरों को राशन के वितरण की जानकारी लेने के साथ-साथ रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले प्रवासी मजदूरों से सीधे सम्पर्क कर उन्हें उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के निर्देश भी दिये हैं । यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम को बहुद्देशीय बनाना होगा ताकि यहाँ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके । कलेक्टर यादव ने कोरोना कंट्रोल से बुधवार एक जुलाई से प्रारम्भ हो रहे किल कोरोना अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये । कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम को लगातार अपडेट करते रहने के निर्देश भी दिये । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक एवं एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन भी मौजूद थे । 4 नर्मदा नदी के ग्वारीघाट तट में सरकारी दवाइयों के फेकने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह गवर्नमेंट सप्लाई की दवाई जिसे नर्मदा नदी में किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा बहाया गया है। आज कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रामदास यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर संदीप दीक्षित को सौंपा गया । साथ ही रामदास यादव ने अपर कलेक्टर संदीप दीक्षित से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए एवं जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए 5 जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक में कम्पोनेंट सेपरेशन मशीन विगत 3 माह से रखे-रखे धूल खा रही है। लेकिन इसे लगाने में अभी तक विभाग ने रुचि नहीं दिखाई है। लिहाजा ऐसे में बारिश के सीजन में मच्छरजनित जानलेवा बीमारी डेंगू के अटैक से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमे के पास तकनीक अड़चनें सामने आ रहीं हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक, पैथोलॉजी में डेंगू पीड़ितों के लिए सबसे जरूरी कम्पोनेंट प्लेटलेट निकालने के लिए काम आने वाली मशीन कम्पोनेंट सेपरेशन को शुरू होने में करीब 15-20 दिन और लग सकते है। इस बीच मरीजों को एल्गिन व मेडिकल के भरोसे काम चलाना पड़ेगा। वो तो अच्छा है कि बारिश में विलंब हो रहा है। यदि बारिश समय पर आ जाती, और मच्छर जनित ये रोग फैल जाता, तो लेने के देने पड़ जाते। 6 लॉकडाउन खुलने के बाद से संस्कारधानी अपराधों की राजधानी बन गई है। जबलपुर में इन दिनों हत्याएं होना आम हो गया है। जबलपुर के आगासौद गांव में भी आज एक दिव्यांग युवक और उसकी 3 साल की बेटी की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के समय मृतक की दिव्यांग पत्नी दमोह तेंदूखेड़ा गई हुई थी।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद माढ़ोताल थाना का स्टाफ मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब मृतक का भाई विष्णु गौड़ उससे मिलने घर आया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है अंदर जाकर देखा तो दिव्यांग सुशील गौड़ और उसकी तीन साल की बेटी घर के अंदर म्रत पड़े हुए है। 7 प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद भी इस बार प्रदेशभर के जिलों में मूंग और उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही है,ना ही इस बार मूंग और उड़द की खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन कराए गए है। जिससे किसान अपनी उपज बिचौलिए और व्यापारियों को ओन-पोन रेट पर बेचने के लिए मजबूर है। किसानों का कहना है कि उन्हें प्रति क्विंटल 15 सौ से 2 हजार रुपए कम दाम में व्यापारियों को बेचना पड़ रहा है। अगर समय पर पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो जाती तो यह समस्या पैदा नहीं होती। जिले में लगभग 2 लाख 70 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में 2 लाख 13 हजार किसान किसानी करते हैं। 8 प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग में इजाफा किए जाने व अप्रवासी मजदूरों को पूर्व की तरह राशन उपलब्ध कराने सहित ही बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री व भोपाल के विधायक पीसी शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। चीफ जस्टिस एके मित्तल व जस्टिस व्हीके शर्मा की युगलपीठ ने मामले की प्रारंभिक सुनवाई पश्चात अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को निर्धारित की है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बहुत ही कम हो रही है। आवेदक का कहना है कि प्रदेश में लगभग 5 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं। टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी किया जाना चाहिए तथा रोजाना 20 हजार टेस्टिंग का लक्ष्य होना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि कोरोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनके लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं और आर्थिक तौर पर सरकार उनकी मदद करें। 9 अब मुम्बई से हावड़ा तक का पूर्ण रेल ट्रैक विद्युतीकृत हो गया है। कटनी से सतना के बीच बरसों से अधूरे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बहुत जल्द कटनी से सतना के बीच भी इलेक्ट्रिक इंजन से सफर हो सकेगा। बरसों से अटकी इस परियोजना सहित कोटा व भोपाल मंडल के अटके रेल पथ विद्युतीकरण का कार्य गत दिवस सीआरएस एके जैन ने पूर्ण कर लिया है। कोटा-भोपाल डिविजन में भी किया गया निरीक्षण श्री जैन, रेल संरक्षा आयुक्त मध्यवृत्त मुम्बई द्वारा पमरे के तीनों मंडलों कोटा, भोपाल एवं जबलपुर का 26, 28 एवं 29 जून को निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीनों मंडलों के रेल खंडों पर विद्युत इंजन से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। 10 जबलपुर स्थित पनागर रोड पर मोटर साइकल सवार युवक मथुरा प्रसाद रैकवार उर्फ बमबम की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मथुरा प्रसाद सड़क पर पड़े है, कुछ दूर पर कुत्ता भी मृत पड़ा है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते से टकराने के कारण हादसा होना प्रतीत हो रहा है. पुलिस के अनुसार चेतराम की मढिया रानीताल गेट नम्बर एक के समीप रहने वाले मथुरा प्रसाद रैकवार उर्फ बमबम उम्र 65 वर्ष मोटर साइकल से किसी काम के लिए पनागर गए थे, जहां से रात 12 बजे के लगभग घर के लिए रवाना हुए, जब वे बम्हनौदा तिराहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सड़क पर कुत्ता आ गया, जिससे टकराकर मथुरा प्रसाद अनियंत्रित होकर मोटर साइक सहित गिर गए, जिससे उनके शरीर पर चोट आने के कारण मौत हो गई