राष्ट्रीय
14-Feb-2020

1 दिल्ली में बुरी तरह हारने के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वीकार किया है कि भाजपा नेताओं को गोली मारो और भारत पाक मैच जैसे बयान नहीं देने चाहिए थे। अमित शाह ने इस बात को खारिज किया कि यह चुनाव नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर जनमत संग्रह था। 2 निर्भया के दरिंदे विनय ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि वह मनोरोगी है इसलिए उसे फांसी नहीं दे सकते। सरकार का कहना है कि वह फिट है। उसके मामले में आज दोपहर 2रू00 बजे फैसला आएगा। 3 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक किताब के आधार पर ट्वीट करके कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1947 में अपनी कैबिनेट में सरदार पटेल को शामिल नहीं करना चाहते थे। जयशंकर ने यह दावा नारायणी बसु द्वारा लिखित किताब वीपी मेनन के बुधवार को विमोचन के बाद किया। 4 दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी घमासान बढ़ गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां नई रणनीति पर काम करने की आवश्यकता जताई है। वहीं जयराम रमेश का आरोप है कि सत्ता के बाहर भी हमारे नेता मंत्रियों जैसा व्यवहार करते हैं। 5 राजनीति का अपराधीकरण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब सभी पार्टियों को बताना होगा चुनाव में दागी प्रत्याशी क्यों उतारे थे? कोर्ट ने नेताओं का अपराधिक ब्यौरा पार्टी की वेबसाइट, सोशल मीडिया, अखबार और चौनलों पर प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। 6 राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कई बदलाव किए गए हैं जिसके चलते ग्रेजुएशन कोर्सेज के मातृभाषा में होने की संभावना बढ़ गई है। इस पर सहमति और नीति लागू होने पर बीएससी, बीकॉम, बीटेक और एमबीबीएस जैसे कोर्स मातृभाषा में किए जा सकेंगे। 7 अश्विनी लोहानी के स्थान पर केंद्र सरकार ने राजीव बंसल को एयर इंडिया का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। बंसल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। 8 पर्यावरणविद और टेरी के संस्थापक आरके पचौरी का गुरुवार को निधन हो गया, वह 79 वर्ष के थे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती पचौरी को मेक्सिको में हार्ट अटैक आने के बाद दिल के ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। 9 इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री के पद पर आसीन किया गया है। प्रधानमंत्री के बाद ब्रिटिश सरकार में वित्त मंत्री का पद सबसे प्रमुख माना गया है। 10 चीन में कोरोनावायरस से 1 दिन में 254 लोगों की मौत होने के बाद अब तक 1370 मौतें हो गई हैं। इस बीच चीन में फंसे पाकिस्तान के छात्रों ने गुहार लगाई है कि हमें बचा लिया जाए।


खबरें और भी हैं