क्षेत्रीय
19-Jun-2023

राजधानी भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है । गुंडों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस से भी खौफ नहीं खा रहे हैं इतना ही नहीं अब तो भोपाल में गुंडे फिल्मी स्टाइल में गुंडागर्दी कर अपनी धौंस जमाने की कोशिश कर रहे हैं । ऐसा ही एक वीडियो राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना से सामने आया है जहां कुछ गुंडे एक अकेले युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसके साथ खुलेआम मारपीट कर रहे हैं । और इतना ही नहीं उन्हें पुलिस का खौफ तक नहीं है उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किसी तरह पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।


खबरें और भी हैं