राष्ट्रीय
07-Oct-2019

1 कालेधन को लेकर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी कालेधन को लेकर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी मिली है. सरकार को स्विस बैंक के खाताधारकों की पहली लिस्ट मिल गई है. अगले साल और भी खातों की जानकारी मिलेगी. स्विट्जरलैंड की सरकार ने भारत सरकार को बैंक खातों से जुड़ी पहली जानकारी सौंप दी है. सरकार की ओर से स्विस बैंक में खुले भारतीय खातों की जानकारी सरकार को सौंपी है 2 पुंछ में पाकिस्तान ने की फायरिंग नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया. वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. 3 मुंबई में आरे के जंगलों में अब नहीं होगी पेड़ों की कटाई मुंबई की आरे कालोनी में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट में दशहरे के अवकाश के दिनों में जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच ने इस मसले पर सुनवाई की. 4 विदेश दौरे पर भी साथ रहेंगे एसपीजी सुरक्षाकर्मी मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे. 5 महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी ने जारी किया संयुक्त घोषणापत्र महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया है. विधानसभा चुनाव में एक ओर कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन है तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 6 एटीएस प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा को गृह मंत्री अमित शाह सभी राज्यों के एटीएस के साथ बैठक करने जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यो के एटीएस चीफ के साथ बैठक करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल भी इस बैठक में शामिल होंगे. 7 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से की अपील केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से अपील की है कि वे इस साल दिवाली पर पटाखे नहीं चलाएं. उन्होंने कहा कि अगर पटाखे जलाने हो तो फिर ग्रीन पटाखे ही चलाए जाएं. जावड़ेकर ने कहा, मेरी सलाह है कि पटाखे न जलाए जाएं, मुझे विश्वास है कि बच्चे खुद माता-पिता से पटाखे न चलाने के लिए कहेंगे. 8 दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश को मिला नोबेल पुरस्कार मेडिसन के लिए साल 2019 का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के विलियम जी. केलिन जूनियर ग्रेग एल. सेमेन्जा और ब्रिटिश डॉक्टर सर पीटर जे. रैटक्लिफ को संयुक्त रूप से दिया गया है.नोबेल पुरस्कार व्यक्ति की प्रतिभा के आधार पर दिया जाने वाला विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो हर वर्ष स्टाकहोम (स्वीडन) में 10 दिसम्बर को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को एक भव्य समारोह में दिया जाता है 9 विश्व कप और एशेज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव का दौर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव का दौर आ गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिस सिल्वरवुड को पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. सिल्वरवुड इससे पहले टीम के गेंदबाजी कोच थे और अब उन्हें सभी प्रारूपों के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. 10 अंत में लाल निशान में गया बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 26 अंकों की बढ़त के साथ 37,699 पर खुला और बाद में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मजबूती के साथ खुला.अंत में सेंसेक्स 141.33 अंकों की गिरावट के साथ 37,531.98 पर और निफ्टी 48.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,126.40 पर बंद हुआ.


खबरें और भी हैं