क्षेत्रीय
19-Aug-2020

1 कोरोना वायरस का ख़तरा, जनता कर्फ्यू, धारा 144, सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल के बावजूद पांढुर्णा में गोटमार मेला अपने परंपरागत रूप में ही मनाया गया। हालांकि प्रशाशन ने पत्थरो की आपूर्ति को रोकने में सफलता हासिल कर ली थी परंतु लोगो को गोटमार मेले में शामिल होने से नही रोक सके। प्रशाशन का मानना है कि गोटमार मेला प्रतीकात्मक मनाया गया और इसमे 34 लोग पथतर बाजी से घायल हुए । जबकि सूत्रों की माने तो 234 लोग घायल हुए और 2-3 लोगो को जिला असप्ताल रेफर किया गया। ईएमएस संवाददाता में बताया कि जनता कर्फ्यू के घोषित होने से स्थानिय लोग नाराज थे और उंन्होने पुलिस वाहन पर पत्थर चलाकर अपना गुस्सा भी निकाला। कई जगह पुलिस बल पत्थरों से बचते भी नजर आया। पुलिस का वज्र वाहन मामूली रूप् से क्षतिग्रस्त भी हुआ। लेकिन जिस चंडी माता के झंडे के लिए गोटमार का आयोजन होता है उसे साम को 6:13 बजे पर आपसी समझौते से झंडा पांढुरना पक्ष को दे दिया गया एवं गोटमार मेला संपन्न माना गया। बाइट.... कलेक्टर 2 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 325 व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 230 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 92 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है । 3 तीज के त्यौहार को लेकर फुलेरा एवं तीज सामग्री को लेकर बाजार में दुकाने सज गई । दुकानों में पति की लंबी उम्र की कामना हेतु रखने वाले तीज त्यौहार के लिए महिलाओं द्वारा खरीदी को लेकर काफी उत्साह देखा गया। 4 20 अगस्त से सातवां वेतनमान विभाग में संविलियन, अनुकंपा सरलीकरण आदि मांगो को लेकर प्रदेश संगठन के आव्हान पर मोहखेड जनपद पंचायत के पंचायत सचिव दो दिवसीय सामूहिक अवकाश को लेकर पंचायत सचिव संगठन मोहखेड अध्यक्ष दयाराम कोड़ले के नेतृत्व में मोहखेड तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन सौपा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक पंचायत सचिव अध्यक्ष दयाराम कोडले ने बताया कि हमारे संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा के निर्देशन में आगामी 20 अगस्त को उक्त मांगो को लेकर मोहखेड जनपद सहित 313 जनपद मुख्यालय और 52 जिला मुख्यालया पर मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त पंचायत राज के नाम का ज्ञापन जिला मुख्यालय पर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद मुख्यालयों पर एसडीएम, जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपेंगे। हमारी मांग है कि उपचुनाव से पहले पंचायत सचिवों को छटवे वेतनमान में सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से करने, सांतवा वेतनमान 2018 से लागू करने, अनुकंपा में रोस्टर, कंप्यूटर और आमेलन की शर्ते हटाकर सरलीकरण करने पंचायत सचिवों का ग्रामीण विभाग विभाग में संविलियन किया जाए। 5 जिला अभियोजन अधिकारियों की ऑनलाईन समीक्षा बैठक हुई। जिसमे कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानको को मद्देनजर रखते हुए एवं वर्चुअल मीटिंग को बढावा देने के उद्देश्य से पुरूषोत्ताम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. द्वारा म.प्र. अभियोजन विभाग के समस्त डी.पी.ओ,एवं आई.टी. को-ऑडिनेटर के कार्यो की ऑनलाईन समीक्षा बैठक ली गई। ऑनलाईन समीक्षा बैठक में जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा से समीर कुमार पाठक जिला अभियोजन अधिकारी, विशाल ठाकुर आईटी कोर्डीनेटर के द्वारा वेबीनार के माध्यम से सम्मिलित हुये। 6 इन दिनों त्यौहारों का समय शुरू हो चुका है जिसमें भुजलियोंं से लेकर मूर्तियों तक को स्थापित करने के बाद विसर्जित भी किया जाता है। जिसके लिए रक्षाबंधन के पूर्व निगम ने छोटा तालाब में बने विसर्जन कुंड की सफाई तो करवाई परंतु यह सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। जबकि इस कुंड में मूतिर्यों से लेकर घरों की पूजन सामग्री तक विसर्जित की जा रही है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने से कुंड में गंदगी बजबजा रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि क्षेत्र में बीमारियों एवं मच्छरों का कारण बनने से पहले ही कुंड की सफाई की मांग की है। 7 आज जिला युवा कांग्रेस कार्य. अध्यक्ष उमेश चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सभी मोक्ष धामों में किया गया । साथ ही न्यू बस स्टैंड में पिंचू बैस एवं साथियो द्वारा ढोल नगाड़ों फाटकों के साथ केक काटकर जश्न बनाया और छिंदवाड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एकलव्य आहाके द्वारा सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ राजीव भवन में केक काट आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ जन्मदिन बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगा तिवारी ,जिला युवा कांग्रेस प्रभारी मनीष पाण्डेय ,रिंकू नैय्यर ,सचिन वानखड़े ,अभिषेक वर्मा और सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और शहर में अलग अलग जगह केक काटा गया। 8 कांग्रेस भवन में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा रिंकू नैय्यर, सचिन वानखेड़े द्वारा युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान के जन्मदिन पर केक काटकर बधाइयां प्रेषित की एवं आशीर्वचन प्रदान किए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अच्छी कार्यशैली एवं कार्य करने को लेकर युवा नेता को सराहा एवं माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश अनुसार सतत कार्य करने के लिए प्रेरित किया । ब्रेक 9 जुन्नारदेव पुलिस थाना अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया को 65 मीटर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को धर दबोचने में सफलता मिली।मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सगुनिया से दमुआ की ओर कच्चे महुआ की शराब मोटरसाइकिल से सप्लाई की जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही 65 लीटर ट्यूब में भरकर ले जा रहे सुमेर सिंह को टू व्हीलर मोटरसाइकिल पर पूछताछ की गई ।जिसमें में देसी महुआ की शराब ब्लैडर में भरकर ले जा रहा था। 10 राष्ट्रीय हिंदू सेना के आज सदस्यों द्वारा अपने जिलाध्यक्ष यमन साहू के जन्म दिवस पर वृद्ध आश्रम में पहुंचकर सभी सदस्यों ने फल वितरण किया एवं शहर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया। राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा विगत कई सालों से हिंदू हित एवं सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रसर रहा है । 11 जुन्नारदेव लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़क में पिछले हफ्ते भारी बरसात एवं बाढ़ से पुलिया के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसे 2 दिनों तक मजदूरों द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया ।मरम्मत का कार्य अत्यधिक घटिया स्तर का था । थोड़ी सी बरसात में दोबारा पुलिया के ऊपर से बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देने लगे। 12 पुरातन काल से चले आ रहे पोला पोखरी त्यौहार आज मनाया गया। बड़े ही हर्षोल्लास से पोखरी परिवार द्वारा पूर्वजों द्वारा शुरू किये गए इस पर्व को आज भी कायम रखा है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को बुलाकर उनके बैल जोड़ी की पूजन पाठ की जाती है एवं घुरला की रेस करवाकर पारितोषिक वितरण किया जाता है। 13 विद्यार्थी मोर्चा द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की गई। विद्यार्थी मोर्चा द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार प्रदेश के युवाओं को नौकरी में पहली प्राथमिकता देने की मांग उठाई जाती रही है जिसे सीएम शिवराज सिंह ने अपनी घोषणा में पूरी की है। 14 छिंदवाड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा प्राची दो स्थित एक प्राइवेट होटल में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया विश्व ग्राफी दिवस में फोटोग्राफरों ने अपने अपने व्यवसाय को लेकर विचार व्यक्त किए एवं संगठन को आगामी समय में और ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए समीक्षा करते हुए सभी ने अपने अपने फोटोग्राफी के हुनर को लेकर भी एक दूसरे में हुनर को बांटा। 15 सिवनी मार्ग पर श्रीजी रिसोर्ट के सामने पहाड़ी के नीचे एक युवक की लाश मिली है जिसका आधा शरीर गायब है। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो सकी। मामले की जांच कुंडी पुरा कर रही है। 16 छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी के पास बने रिंग रोड पर हुये सड़क हादसे में 4 युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर बचाने के चक्कर मे कर पलटी है। युवक गांगीवाड़ा के बताए जा रहे है। जो नागपुर की ओर से आ रहे थे। 17 सोनपुर का नाला नही अब निगम द्वारा बनवाई गई पुलिया ही मुसीबत बन गयी है। पहले तो ठेकेदार ने जानबूझकर लेट लतीफ काम निपटाया। और जब काम निरस्त हो गया तो पुलिया का जल्दी जल्दी घटिया निर्माण करके छोड़ दिया। निगम ने मिट्टी डाली जो अब हादसों का कारण बन रही है। शिकायत होती है पर सुनवाई और कॉरवाई नही होती जबकि यह जिले और निगम के दायरे में आता है ।


खबरें और भी हैं