क्षेत्रीय
13-May-2020

शाढ़ौरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती की ओर से आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 13 स्वयंसेवकों ने रक्त दान किया। शिविर में संघ के खंड संघचालक दिनेश शर्मा गुरु विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान करने वालों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे रक्त देने से यदि किसी मौत से जूझ रहे मरीज का जीवन बच जाए तो इससे बढ़ा पुण्य कार्य और क्या हो सकता है।उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद की मदद करना हम सभी का दायित्व है।उन्होंने सभी से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की है। आज के इस रक्तदान शिविर में अर्पित रघुवंशी,सुनील रघुवंशी,शिवराज रघुवंशी, प्रेमप्रकाश रघुवंशी, संतोष यादव, रामू रघुवंशी, सत्येंद्र रघुवंशी,भूपेंद्र दुबे,अमित रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, शुभम शर्मा अन्नू,धर्मेन्द्र रघुवंशी व सौरभ पलिया द्वारा रक्तदान किया गया । वहीं कार्यक्रम के दौरान संघ व सेवा भारती के अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में अपना सहयोग दिया।


खबरें और भी हैं