अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 35% गिरा अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद से बाजार तक हलचल मची हुई है। इस बीच अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज सुबह 35% की गिरावट दर्ज की गई। एक शेयर की कीमत 1000 रुपए के करीब पहुंच गई है। रिपोर्ट आने से पहले शेयर का भाव 3500 रुपए के करीब था। इस तरह कंपनी का शेयर 9 दिन में 70% गिरा गया है। अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने भी अडाणी एंटरप्राइजेज को सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर कर दिया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया केंद्र सरकार ने फिलहाल समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है। दरअसल राज्यसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार की UCC बिल पास करने की कोई योजना है। एक्सीडेंट के बाद कार में फंसी बाइक को 4KM घसीटा हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक बाइक कार के नीचे फंस गई। नशे में धुत ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाय बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा। घटना बुधवार देर रात सेक्टर- 62 की है। महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से होगा। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है। द. अफ्रीका ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जिसे भारत ने जीता है। टूर्नामेंट के 23 मैच बोलैंड पार्क सैंट जॉर्ज और न्यूलैंड ग्राउंड पर खेले जाएंगे। मोंटाना शहर में चीन का संदिग्ध जासूसी बैलून देखा गया अमेरिका के मोंटाना शहर में चीन का संदिग्ध जासूसी बैलून देखा गया है। मोंटाना में अमेरिकी एयरफोर्स का स्पेशल बेस है जहां से इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल ऑपरेट की जाती है। पेंटागन ने दावा किया है कि इसे अमेरिका में निगरानी के लिए भेजा गया है।