क्षेत्रीय
17-Aug-2020

1. खुला रहा बरगी का बाजार बरगी में रविवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब बरगी पुलिस अचानक आकर बाजार की खुली दुकानें बंद कराने लगी। इस तरह का माहौल देख गांव में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। सभी लोग भयभीत हो गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि पुलिस इतनी सख्ती से बाजार बंद करा रही है।सभी लोग चर्चा करने लगे कि कोरोना पॉजीटिव निकला होगा, तभी पुलिस सख्ती कर रही हैं। क्योंकि बरगी में प्रत्येक रविवार को बाजार खुला रहता है। उसी तरह आज भी बाजार खुला रहा। दोपहर अचानक दोपहर 3.30 बजे पुलिस द्वारा बाजार की दुकानें बंद करा दी गई।बताया जाता है कि पुलिस अधिक्षक सिद्घार्थ बहुगुणा का बरगी दौरा होने के कारण बरगी पुलिस ने हड़बड़ाकर सबसे पहले बाजार बंद कराया। ताकि यह दिखाया जा सके कि बरगी में रविवार को लॉकडाउन रहता है। 2. पुलिस ने नहीं दिया ध्यान, निदान पहुंचे नादान कटंगी थाना क्षेत्र स्थित निदान फॉल में लॉकडाउन के दिन रविवार की दोपहर में दोस्तों के साथ जबलपुर से पिकनिक मनाने गए एक युवक की गहरे पानी जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाम 7 बजे तक गोताखोरों की मदद से युवक ढूंढा, लेकिन युवक नहीं मिला। सोमवार की सुबह पुलिस युवक को फिर ढूंढेगी। लॉकडाउन के दिन निदान फॉल में करीब एक हजार से ज्यादा लोग घूमने गए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन का एक भी सिपाही वहां तैनात नहीं था। पूरी कटंगी पुलिस को नहीं पता चला कि फॉल में इतनी संख्या में लोग पहुंचे हैं। लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने फॉल जाने वाले रास्तों पर न तो बेरिकेडिंग की और न ही किसी तरह की कार्रवाई। कटंगी पुलिस की बदइंतजामी के कारण हजारों की तादाद में लोग वहां पहुंच गए। यहां कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। फॉल जाने वाले रास्तों पर यदि पुलिस का पहरा होता तो शायद संजीवनी नगर निवासी अर्पित गुप्ता की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से ही लोग वहां खुलेआम समूहों में घूमते रहे। लेकिन पुलिस को कानोंकान खबर नहीं लगी। जब डूबने वाले युवक के दोस्तों ने पुलिस को फोन किया, तब पुलिस को जानकारी लगी कि फॉल में युवक डूबा है। बावजूद इसके पुलिस ने किसी तरह की सख्ती नहीं दिखाई और लोग समूहों में यहां से वहां बैठे देखे गए। 3. सड़क पर आ गया मगरमच्छ सीओडी फैक्ट्री के नाले से निकलकर सड़क पर बैठे मगरमच्छ के बच्चे को क्षेत्रीय नागरिकों ने सूझबूझ से पकड़ लिया लेकिन इस दौरान वे शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद 30-40 युवकों की टोली उसे लेकर खमरिया तक गई जहां तालाब में छोड़ दिया। घटना शनिवार रात करीब 9.15 बजे करौंदी रांझी की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीओडी फैक्ट्री के टॉवर नंबर छह के पास एक नाला है। घटना की रात उसी नाले से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर बैठा रहा और करौंदी के रहवासी क्षेत्र की तरफ जाने की कोशिश में था। उसी समय कुछ लोग पानी भरने के लिए जा रहे थे। उनकी नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो गुहेरा समझकर आगे बढ़ गए।बताया जाता है कि सड़क पर जहां मगरमच्छ बैठा था, वहां एक युवक की मोटरसाइकिल खड़ी थी। गुहेरा होने की जानकारी मिलने पर वह अपनी मोटरसाइकिल उठाने पहुंचा तो मगरमच्छ ने मुंह फाड़ लिया और उस पर हमले का प्रयास किया। युवक अपनी जान बचाकर भागा और लोगों को मगरमच्छ की जानकारी दी। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर डायल-100 के पुलिस जवान भी पहुंचे। 4. परीक्षा फार्म भरे बिना कॉलेज में नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन स्नातक के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा फार्म भरना जरूरी होगा। बिना आवेदन भरे यह लाभ मिलना संभव नहीं होगा। रानी दुर्गावती युनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के इस संशय को गाइडलाइन आने के बाद साफ कर दिया है। जनरल प्रमोशन के जरिए तकरीबन 1.20 लाख विद्यार्थियों को सीधा फायदा होगा। वहीं स्नातक अंतिम वर्ष के करीब 50 हजार विद्यार्थियों को ओपन बुक से परीक्षा देनी होगी।उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2019-20 के लिए विशेष नियम लागू किया है। कोविड-19 की स्थिति को देखकर यह निर्णय हुआ है। इसमें स्नातक प्रथम वर्ष के नियमित छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्त अंकों को आधार अंक मानते हुए 100 प्रतिशत मूल्यांकन अंक दिए जाएंगे। वहीं स्वाध्यायी छात्रों के परीक्षा परिणाम भी इसी तरह आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित होंगे। 5. जबलपुर में रात से भारी बारिश मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट की घोषणा के बाद रविवार को रात 11 बजे के बाद जबलपुर शहर में तेज बारिश शरू हो गई। गरज-चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश से थोड़ी देर में ही शहर तरबतर हो गया। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इससे लोगों की नींद हराम हो गई। निचले हिस्सों वाली कॉलोनियों के लोग घरों से पानी निकालने में जुट गए। वहीं बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को जिले में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश व छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है। 6.देखते समय पिस्टल से चली गोली, स्वतंत्रता दिवस केदिन आधी रात करीब 12 बजे ढ़ाबे पिस्टल देखने का खेल एक युवक पर भारी पड़ गया। पिस्टल देखते समय अचानक गोली चल गई और युवक घायल हो गया। पिस्टल लाईसेंसी है या अवैध यह प्रकरण में नामजद किये गये लोगों की गिरफ्तारी के बाद चलेेगा। इस संबंध में बरेला थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की मध्य रात्रि आनंद ढाबा का नौकर रामकिशोर एवं रवीन्द्र पटेल तिलहरी निवासी रमेश पटेल के घर पहुँचे और कहा कि तुम्हें सुनील पटेल ने आंनद ढ़ाबा पर बुलाया है 7. विश्व विद्यालय तीन तक रहेगा बंद शहर में तेजी के साथ मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की कतार में रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय का एक कर्मचारी भी संक्र मित पाया गया है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विश्वविद्यालय आगामी तीन दिन के लिये बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले विश्व विद्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तब भी विश्व विद्यालय को तीन दिन के लिये सील कर दिया गया था और सेनीटाईजेशन करवाया गया था। हाल ही में कर्मचारी को कोरेाना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विश्व विद्यायल आज से आगामी 19 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। विवि को बंद करने का आदेश प्रभारी कुल सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। आदेश के अनुसार 19 अगस्त तक विवि के सभी गेट और कार्यायल बंद रहेंगे, किसी भी बाहरी व्यक्ति का विवि में प्रवेश वर्जित रहेगा, संक्रमित पाये कर्मचारी के संपर्क में आये सभी कर्मचारी अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे और कोरेाना का लक्षण समझ में आते ही विवि के स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करेंगे और अपना स्वास्थ्य परीक्ष बिना किसी विलंब के करायेंगे।


खबरें और भी हैं