क्षेत्रीय
23-Jan-2020

1 जिला अभियोजन कार्यालय का पुलिस महानिदेशकध्संचालक लोक अभियोजना पुरूषोत्तम शर्मा ने निरीक्षण किया और उपसंचालक अभियोजन जेके हलदार, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश कुमार उईके एवं अन्य अभियोजन अधिकारी से अभियोजन संचालन के संबंध में चर्चा की। डीपीओ श्री पाठक ने बताया कि जिला अभियोजन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिले में पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिला अभियोजन टीम द्वारा चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों में एवं लोकायुक्त प्रकरणों में दोषसिद्धी का उच्च स्तर का आयोजन करने तथा अभियोजन अधिकारियों द्वारा मेहनत और लगन से अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए सफल अभियोजन संचालन करने व पीडि़तों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रशंसा की गई। 2 राजगढ़ में हुए थप्पड़ कांड को लेकर जिला भाजपा द्वारा आज भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिला भाजपा द्वारा 25जनवरी को राजगढ़ कलेक्टर क पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देने और कमलनाथ सरकार पर अस्पताल पर टैक्स लगाए जाने का विरोध करेंगे। 3 योजना कार्यालय के सामने शहीद स्मारक को बचाने के लिए नगर निगम द्वारा एक पेड़ काटा गया। पेड काटने के लिए निगम ने वन टेन मशीन, ट्रेक्टर का सहारा लिया। बताया जा रहा है कि पेड़ खोखला हो गया था जिससे आइए दिन शाखाएं गिर रही थी। यदि उसे जल्द ही नहीं काटा जाता तो कभी भी शहीद स्मारक या कोई राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। पेड़ काटने के दौरान सहायक यंत्री बीएस मनवारे मौजूद रहे। 4 सोनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ।पिछले दिनों हुए एक्सीडेंट केस में एक व्यक्ति की मौत पर उसके परिवारजनों सहित मुआवजे की मांग एवं ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । 5 जागरूक गुृलाबरा मंच के द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता कप २०२० के गुरूवार के मैच में दो मेच खेले गए जिसमें राजस्थान मार्बल एवं जीवीआईटी छिंदवाड़ा के बीच मैच हुआ। टॉस जीतकर राजस्थान मार्बल ने पहले फील्डिंग करते हुए मौका जीवीआईटीको दिया जिसे जीवीआईटी ने अवसर के रूप में लिया। 85 रन बनाया। बाद में कड़ी बालिंग करते हुए राजस्थान मार्बल को सिर्फ 61 रनो में ही सीमित कर दिया। वहीं बालाजी एवं जीवीआईटी के बीच हुए मैच में बालाजी ने जीत हासिल की जिसमें प्रशांत घोंघे मैन आफ दि मैच रहे। मंच के अध्यक्ष भूपेंन्द्र पालीवाल ने बताया कि 24को एक सेमीफाइनल कराया जाएगा ओर 26 जनवरी को फाइनल मैच का आयोजन होगा। 6 जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत नवेगांव कला मे बाउंड्री वाल का निर्माण मुलताई, जुन्नारदेव मार्ग से मात्र 10 फिट जगह छोड़ कर किया जा रहा है , जबकि रोड के एक तरफ 60 फिट जमीन पी.डब्ल्यू.डी.की भूमि होती है । निर्माण 10 फिट छोड़ कर किया जा रहा है ।जहां रोड निर्माण मे बउडरीबाल तोड़नी पडेगी।पंचायत द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है । 7 पातालेश्वर स्थित विंध्याचल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी समस्त पालक एवं क्षेत्रवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की जमकर तारीफ की। 8 नागद्वार चौक गुलब्रारा में भागवत कथा की शोभा यात्रा निकाली गई । सात दिवसीय चलने वाली भागवत कथा की भव्य शोभायात्रा गुलाबरा के नागद्वार क्षेत्रसे ढोल बाजे गाजे के साथ निकली। भगवान कृष्ण की पूजा के बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई 9 शासन द्वारा 8 वीं तक मान्यता के लिए एम. शिक्षा मित्र एप का प्रावधान किया गया है । उक्त एप को चलाकर सामने आ रही समस्याओं पर स्कूल संचालकों ने चर्चाकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये। स्थानीय विजडम पब्लिक स्कूल पतालेश्वर में आयोजित अशासकीय शाला संघ के सदस्यों ने एप पर उपलब्ध जानकारियां पर गहन चर्चा की । हर्रई से आए संचालकों ने नेटवर्क की अनुपलब्धता और तकनीकी परिपक्वता नहीं होने की बात रखी । सदस्यों ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि शासन द्वारा 10 फरवरी तक आवेदन करने हेतु तिथि निर्धारित की हैं किन्तु इस संबंध पूर्व में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई परिणामस्वरूप इतने कम समय में यह हो पाना संभव नहीं है । एप में गलत जानकारी प्रविष्ठ होने पर उसे दोबारा सुधारा नहीं जा सकेगा । जिससे मान्यता की कार्यवाही बेवजह रूक जायेगी और इसका दुष्परिणाम विद्यालय के बच्चों को भुगतना पडे़गा ।


खबरें और भी हैं