राष्ट्रीय
07-Mar-2022

रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर मार्केट धड़ाम यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) में भारी गिरावट का दौर जारी है. भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं और लगातार नुकसान का सामना कर रहे हैं. सप्ताह के पहले दिन सोमवार जैसे ही बाजार ओपन हुआ, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) एक और बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गए. टाटा मोटर्स का शेयर आज 400 रुपये से नीचे खुला और करीब 5.5 फीसदी की गिरावट के साथ 395 रुपये पर कारोबार कर रहा था.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। इसके बाद ये 10.20 बजे 1,708 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,625 पर आ गया है। युद्ध का आज 12वां दिन रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 12वां दिन है। इधर, रूस ने पूरे यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है। यह सीजफायर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह दूसरी बार है जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया है। इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था। हालांकि रूस ने इसे कुछ घंटों में खत्म करके बमबारी शुरू कर दी थी। उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में वोटिंग उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। वाराणसी में केसलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है। काशी में ही मंत्री रविंद्र जयसवाल वोट डालने पहुंचे तो उनको 30 मिनट तक वेट करना पड़ा।


खबरें और भी हैं