1 बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) का नया अध्यक्ष चुना गया है. रूपा को गुरुवार को यहां टीएनसीए की 87वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. 2 पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. सौरव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. उनके साथ चार अन्य अधिकारियों को भी निर्विरोध चुना गया है. सौरव गांगुली जुलाई 2020 तक सीएबी के अध्यक्ष रहेंगे. 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंचे हैं और शुक्रवार को होने वाले मैच को लेकर दीपक चाहर टीम राजस्थान की ओर से मैदान पर उतर सकते हैं. 4 जेपी डुमिनी की विस्फोटक रिकॉर्ड फिफ्टी की मदद से बारबाडोस ट्रायडेंट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में गुरुवार को त्रिनबागो नाइटराइडर्स को 63 रनों से हरा दिया। ट्रायडेंट्स के 192ध्5 के जवाब में शाहरुख खान की टीकेआर टीम की पारी 17.4 ओवरों में 129 रनों पर ढेर हो गई। 5 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप का हिस्सा होगी। इसके अलावा मेजबान भारत के लिए यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि हार की स्थिति में उसकी टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत छीन जाएगी।