राष्ट्रीय
02-Oct-2019

1 कर्तज्ञ राष्ट्र आज (2 अक्टूबर) भारत के दो महानायकों की जयंती मना रहा है.आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती है और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती मनाई जा रही है. पूरे देश में कई जगहों पर इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. 2 गांधीजी की जयंती के अवसर पर जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने जम्मू में कुछ नेताओं की नजरबंदी खत्म कर दी है. धारा 370 हटाने के बाद स्थानीय पुलिस ने एहतिहात के तौर पर जम्मू में कई नेताओं को नजरबंद किया था. पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को भी नजरबंद किया गया था. 3 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की पदयात्रा को लखनऊ प्रशासन ने अनुमति दे दी है. प्रशासन ने बिना ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर के पदयात्रा की इजाजत दी है. गांधी जयंती के मौके पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी संदेश यात्रा निकालने वाले हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक गांधी संदेश यात्रा निकालेंगे. 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार रात को दूसरी सूची जारी कर दी. पार्टी ने दूसरी सूची में 52 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज पृथ्वीराज चव्हाण को दक्षिण कराड से टिकट दिया गया है. दिवंगत सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को लातूर ग्रामिण से उम्मीदवार बनाया है. 5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच हुए गठबंधन के ऐलान के बाद शिवसेना ने अब मान लिया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी अब बड़े भाई की भूमिका में आ गई है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में इशारों इशारों में बीजेपी के बड़ा भाई मान लिया है. 6 यूपी गेट पर बुधवार को किसानों की पंचायत होगी. किसान क्रांति यात्रा की पहली वर्षगांठ पर ये पंचायत होगी. पंचायत भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की समस्या पर होगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसानों के पहुंचने की संभावना है. गन्ना भुगतान, बिजली की दरें समेत कई बड़ी मांगो को लेकर किसान पंचायत करेंगे. 7 पंजाब के अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अमृतसर और पठानकोट पर आतंकी हमले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा ड्रिल भी कराई गई है. एयरपोर्ट पर हर आने-जाने वाली गाड़ी की अच्छी तरह से चेकिंग की जा रही है. 8 नेपाल की संसद के स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन पर संसदीय सचिवालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. कृष्ण बहादुर महारा का कहना है कि आरोप निराधार हैं और निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दे रहा हूं. 9 चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे हैं. वह अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चेन्नई के पास महाबलीपुरम का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात होगी. 10 सऊदी अरब के दो तेल संयत्रों पर हुए ड्रोन हमले के बाद से ही हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अब यमन के विद्रोही ग्रुप हूती ने दावा किया है कि उनके पास हजारों की संख्या में सऊदी अरब के जवान बंदी हैं.


खबरें और भी हैं