व्यापार
26-Feb-2020

1 केंद्र सरकार बुधवार को एक नया पोर्टल लांच करने जा रही है. जैसे ही आलू, प्याज टमाटर के दाम तेजी से बढ़ने शुरू होंगे, यह पोर्टल सरकार को दखल के लिए आगाह करेगा. यह पोर्टल ऑपरेशन ग्रींस के तहत शुरू किया जा रहा है. 2 रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से 2017 से 2020 के दौरान 9000 करोड रुपए कमाए हैं. एक आरटीआई के जवाब में रेलवे ने कहा कि 9.50 करोड़ यात्रियों ने वेटलिस्ट के टिकट रद्द नहीं कराए इससे 4335 करोड़ रुपए की आय हुई. वहीं कंफर्म टिकट रद्द कराने पर 4684 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी हुई. 3 सितंबर तिमाही में 6 सालों में सबसे कमजोर ग्रोथ रहने के बाद अक्टूबर - दिसंबर में आर्थिक वृद्धि दर में कुछ इजाफा हो सकता है. रायटर्स पोल के मुताबिक अर्थशास्त्रियों ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर - दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी या उससे कम रह सकती है. वहीं ग्रामीण खपत बढ़ने से विकास दर में मामूली सुधार के आसार हैं. 4 आरबीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन की सालाना वृद्धि दर 61ः है इसके बाद भी नगदी का चलन नोटबंदी के पहले के स्तर तक पहुंच चुका है. बताया गया है कि सर्वाधिक नगद सरकुलेशन के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है. देश में अभी भी 22.3 लाख करोड़ रुपए की नगदी चलन में है. 5 एक प्रतिष्ठित सरकारी बैंक अधिकारी का कहना है कि 8 मार्च से 15 मार्च के बीच सरकारी बैंकों में काम पूरी तरह से ठप्प रहने की आशंका है. दरअसल 8 मार्च को रविवार है. इसके बाद 9-10 मार्च को होली की वजह से ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं.


खबरें और भी हैं