राष्ट्रीय
22-Mar-2022

भड़की हिंसा, 10 लोग जिंदा जले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेख की सोमवार शाम को हत्या के बाद भड़की हिंसा व आगजनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया है। हत्या से गुस्साए टीएमसी समर्थकों ने घटना के कुछ घंटे बाद ही हमले के संदिग्धों के घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत की खबर है। पुलिस ने मौके से कई शव बरामद किए हैं। इस घटना से व्यापक तनाव का माहौल है। नाबालिग की लात-घूंसों से पीट-पीटकर हत्या उदयपुर के देबारी इलाके में कुछ लोगों ने ऑटो ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाइक सवार 2 लोगों से कट मारने को लेकर उसका विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ऑटो को पलट दिया। हाईवे किनारे ही लात-घूंसों से जमकर मारा। उसे अधमरा कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। मर्डर के वक्त रायफल लहराते युवक नालंदा से गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो परवलपुर के अलामा गांव का है। होली के दिन जो खूनी खेल खेला गया था, यह वीडियो उसका सबूत है। इसमें एक युवक राइफल लहराते हुए दिख रहा है। आसपास के लोग जब रोकने की कोशिश करते हैं तो बदमाश पत्थर फेंकने लगता है। वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में गुस्सा है। हालांकि, पुलिस अब तक इस वीडियो में दिखने वाला हथियार बरामद नहीं कर सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालंदा में अपराध चरम पर है। इसका जीता-जागता सबूत यह वीडियो है। सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद शेयर बाजार में आज मामूली तेजी दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 17,315 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं