बिहार विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले विधायकों में से दो तिहाई के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं तो 81 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। यह दावा निर्वाचन अधिकारी समूह एडीआर (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स) ने मंगलवार को जीत हासिल करने वाले 241 उम्मीदवारों की तरफ से निर्वाचन कार्यालय में जमा कराए गए शपथपत्र का विश्लेषण करने के बाद किया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, विजयी विधायकों में से 68 फीसदी (163 विधायकों) ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की बात शपथपत्र में स्वीकार की है। बिहार विधानसभा चुनावों में जीतने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 2015 के मुकाबले एक फीसदी घट गई है। 2015 में जहां 12 फीसदी (28 विधायक) महिलाएं थीं, वहीं इस बार उनकी संख्या 11 फीसदी (26 विधायक) रह गई है। बुजुर्गों की संख्या भी युवा विधायकों से ज्यादा है। विजेताओं में 48 फीसदी (115 विधायक) की आयु 25 से 50 साल के बीच है, जबकि 51 से 80 साल के बीच उम्र वाले विजेता 52 फीसदी (126 विधायकों) हैं। विजेता उम्मीदवारों में से 34 फीसदी यानी (82 विधायकों) की शैक्षिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच है, जबकि 62 फीसदी (149 विधायकों) ने खुद को स्नातक या उससे ज्यादा पढ़ा लिखा बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टीए गेब्रेयेसस ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी साझेदारी के संबंध में बुधवार को चर्चा की और इस दिशा में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ पारंपरिक औषधियों को शामिल करने पर राजी हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख से फोन पर बात की और महामारी से निपटने के लिए वैश्विक साझेदारी के समन्वय में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। बातचीत के दौरान मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ाई से भी ध्यान नहीं हटना चाहिए। बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी महागठबंधन के मुंह से जीत का निवाला निकालकर गेमचेंजर साबित हुए। पहले चुनाव चरण में बुरी तरह पिटी राजग ने अगले दो चरणों में पीएम मोदी के चेहरे और केंद्रीय योजनाओं के सहारे न सिर्फ सीएम नीतीश के खिलाफ एंटी-इनकंबैंसी की बयार रोकी बल्कि बाजी पलटने में भी कामयाब रही। पूरी लड़ाई में नीतीश कमजोर पड़े तो हार के बावजूद तेजस्वी ने अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया। हां, इस पूरी लड़ाई में अपने घर को फूंक कर चिराग पासवान भाजपा का घर रोशन कर गए। लोजपा दो सीटों से घटकर एक पर आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत-आसियान के वर्चुअल सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। वियतनाम के प्रधानमंत्री ग्यूयेन तन जूंग भी उनके साथ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में भारत के साथ आसियान समूह के दस देश हिस्सा लेंगे। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को वापस राह पर लाने के उपायों और सभी देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को इस दिवाली पर पांच साल के लिए 15 फीसदी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला है। भारतीय बैंक संघ की कर्मचारी व अधिकारी संघों के साथ वार्ता के बाद यह सहमति बनी। इस फैसले से बैंकों पर 7,898 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने कहा, भारतीय बैंक संघ यूनियनों और अधिकारी संघों के साथ वेतनवृद्धि वार्ता सहमति से संपन्न होने की घोषणा करता है। यह एक नवंबर 2017 से प्रभावी होगा। समझौते पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने हस्ताक्षर किए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 8593 संक्रमित मिले, जबकि 85 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 7264 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटे में हुई 64121 सैंपल की जांच में 13.40 फीसदी संक्रमित मिले हैं, जो राष्ट्रीय औसत 4.2 फीसदी से करीब तीन गुना अधिक है। राजधानी में कुल 459975 हो गए हैं। अब तक 410118 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7228 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की मृत्युदर घटकर 1.57 फीसदी हो गई है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। दिसंबर में ही कार्यसमिति की बैठक में राहुल के नाम पर प्रस्ताव पारित होगा। इसके बाद जनवरी में राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर राहुल के नाम पर मुहर लगेगी। अधिवेशन में नई कार्यसमिति के 12 सदस्यों का भी चुनाव होगा, वहीं अन्य 12 सदस्य चुनने का अधिकार नए अध्यक्ष का होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है और इसे टाला नहीं जा सकता। वहीं, राहुल समर्थक नेता भी आश्वस्त हैं कि बिहार व कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों को संगठन के नेतृत्व से नहीं जोडना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर की गुणवता छह दिन तक लगातार गंभीर स्तर पर बनी रहने के बाद बुधवार को बेहतर हुई है। ऊपरी सतह में चलने वाली हवाओं की दिशा बदलने से 24 घंटे में हवा की गुणवता में 132 अंकों के सुधार हुआ और वायु गुणवता सूचकांक 476 से 344 पर पहुंच गया है। सफर का पूर्वानुमान है कि 13 नवंबर को एक बार फिर हवा की दिशा पश्चिमी और उतर पश्चिमी होने से प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकता है। दरअसल, बीते छह दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर में बना हुआ है। बीते साल नवबंर में यह दौर लगातार सात दिनों तक चला था। डीडीसी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) से हाथ मिला लिया है। लगभग पांच घंटे तक चली बैठक में दोनों पार्टियों के बीच मिलकर चुनाव लडने पर सहमति बनी। माना जा रहा है कि भाजपा को चित करने के लिए ही कांग्रेस ने नेकां से हाथ मिलाया है। इससे पहले गुपकार गठबंधन ने मिलकर चुनाव लडने का एलान किया था। सूत्रों के अनुसार पूरा घटनाक्रम बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो गया। शाम लगभग आठ बजे सहमति बनने के फैसले की जानकारी दी गई। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित करीब दो करोड़ निर्माण मजदूरों को 5,000 करोड़ रुपये की राहत मुहैया कराई है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि महामारी के प्रकोप से मजदूरों और उद्योग को उबारने के लिए मंत्रालय ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत करीब दो करोड़ निर्माण मजदूरों के बैंक खातों में 5,000 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि पहले से ही तनाव से गुजर रहे विश्व के लिए कोरोना वायरस महामारी एक जटिल कारक साबित हुई है और वर्तमान परिस्थितियों के चलते शक्ति का एक नया संतुलन उभरने को तैयार है। जयशंकर ने एक सम्मेलन में इस बात का भी जिक्र किया कि महामारी के कारण उभरे हालात के मद्देनजर कई देशों ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की परिभाषा को विस्तारित किया है और वे लचीली आपूर्ति श्रृंखला पर अधिक जोर दे रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा कि गंभीर घोटालों, बड़ी कर चोरी, अंतरराष्ट्रीय कर और काला धन अधिनियम व बेनामी संपत्ति के तहत आने वाले मामलों में आयकर फेसलैस अपील योजना लागू नहीं होगी। सरकार ने 25 सितंबर को फेसलैस अपील योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत कमिश्नर (अपील) के पास अपील करने के लिए पूरी तरह फेसलैस प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई थी। इसमें करदाताओं को अपने दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फाइल करने थे और इससे उन्हें खुद आयकर कार्यालय में पेश होने के झंझट से मुक्ति मिल गई थी। इस योजना के तहत अपीलों को रेंडम तरीके से किसी भी अधिकारी को आवंटित कर दी जाती है, जिसकी पहचान अपीलकर्ता के लिए भी अज्ञात ही रहती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट में आगे लिखा, अपीलीय निर्णय पूरी तरह टीम पर आधारित होगा। दीपावली व छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही भीड़ प्रबंधन का भी खास इंतजाम किया गया है। बुधवार को रेलवे बोर्ड के सीईओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए सभी मुख्य स्टेशन से पूर्वांचल दिशा की तरफ जाने वाली ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। कुल मिलाकर रेलवे इस बार सफर को सुहाना करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के सीईओ विनोद कुमार यादव ने उत्तर रेलवे के दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, अंबाला और फिरोजपुर रेल मंडल को भी यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के लिए पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया।