शुक्रवार को बेरोजगारों को रोजगार दिलाने कर्मचारियों और रोजगार से संबंधित नीतियों से विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर सम्यक अभियान के तहत रैली निकालकर सभा का आयोजन किया गया। जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक अचल सिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में अभियान के तहत आष्टा रोड स्थित साईं मंदिर से शुक्रवार दोपहर 12 बजे यह रैली प्रारंभ हुई। सम्यक अभियान के भास्करराव रोकड़े सहित अन्य पदाधिकारियों व वक्ताओं के साथ यह रैली फ्रीगंज रेलवे फाटक मार्ग पुलिस चौकी चौराहा एमजी रोड श्रीनगर कॉलोनी महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सिटी स्थित किशन दीप गार्डन पर पहुंची। रैली का जगह-जगह मार्ग में स्वागत किया गया। किशन दीप गार्डन पर सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मंच पर पूर्व सोसायटी अध्यक्ष माधव सिंह राजपूत गजराज सिंह राजपूत फतेह सिंह मेवाडा कन्हैया लाल मालवीय विक्रम सिंह परमार गोकुल सिंह राठौड़ दीप सिंह राठौड़ प्रहलाद सिंह मेवाडा राम सिंह मालवीय ईश्वर सिंह गुर्जर शैलेंद्र श्रीवास्तव दामोदर यादव सुनील बोरछे सहित अन्य मंचासीन रहे।