राष्ट्रीय
10-Sep-2022

राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर विवाद! राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर विवाद! BJP ने तस्वीर को शेयर किया 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज चौथा दिन है. इस बीच राहुल गाँधी की टीशर्ट को लेकर विवाद हो गया है। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी की एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें वो टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के मुताबिक, राहुल गांधी ने 41 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनी हुई है. बीजेपी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'भारत देखो' बीजेपी के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा, "अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो, बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी, बताओ करनी है बीजेपी?" गणेश विसर्जन के दौरान कई जगह हुए हादसे देशभर में गणेश विसर्जन (Ganpati Visarjan) के दौरान काफी उत्साह दिखा. इस बीच गणपति की प्रतिमा विसर्जन के दौरान देश के कई हिस्सों में हादसे भी हुए मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गणेश विसर्जन के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 15 लोगों की जान चली गई है. वहीं, डूबने के बाद कई लोगों का रेस्क्यू किया गया. टाटा ग्रुप का जॉइंट वेंचर भारत में आईफोन असेंबल करेगा टाटा ग्रुप भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए एपल इंक के ताइवानी सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत कर रहा है। ये जॉइंट वेंचर भारत में आईफोन असेंबल करेगा। टाटा इसके जरिए टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग में एक ताकत बनना चाहता है। यदि यह डील सफल होती है, तो यह टाटा को आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बना देगा। अभी भारत और चीन में विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन आईफोन असेंबल करती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया। दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जा रहा है। इसमें एसटीआई विजन 2047 सहित विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर सत्र शामिल होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के 5,554 नए मामले पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 5,554 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,44,90,283 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों (Patients Under Treatment) की संख्या घटकर 48,850 रह गई है.


खबरें और भी हैं