व्यापार
20-Jun-2020

1#पेट्रोल और #डीजल के #दाम में #शनिवार को #लगातार #14वें दिन #वृद्धि का #सिलसिला जारी रहा. #देश की #राजधानी #दिल्ली में #पेट्रोल #51 #पैसे जबकि #डीजल #61 पैसे #महंगा हो गया है. #इस #बढ़त के साथ #दिल्ली में #पेट्रोल की #कीमत #78.88 #रुपये #प्रति #लीटर हो गई है तो वहीं #डीजल #77.67 #रुपये प्रति लीटर के #भाव पर है. 2#रिजर्व #बैंक के #पूर्व #गवर्नर #उर्जित #पटेल को नई #जिम्मेदारी मिली है. दरअसल, #उर्जित #पटेल #नेशनल #इंस्टीट्यूट #ऑफ #पब्लिक #फाइनेंस एंड #पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के #चेयरमैन #नियुक्त किए गए हैं. #उर्जित #पटेल से पहले इस #पद पर #विजय #केलकर थे. 3#आरबीआई की #पाबंदी #झेल रहे #पंजाब एंड #महाराष्ट्र #को-#ऑपरेटिव (पीएमसी) #बैंक के #ग्राहकों के लिए #एक #बुरी और #एक #राहत की #खबर है. दरअसल, #रिजर्व #बैंक ने #पीएमसी बैंक पर लगे #प्रतिबंध को #6 #माह के लिए #बढ़ा दिया है. 4#सुप्रीम #कोर्ट ने #शुक्रवार को अपनी #रजिस्ट्री को यह #स्पष्टीकरण #देने का #निर्देश #दिया कि #शराब #कारोबारी #विजय #माल्या को #अवमानना का #दोषी #ठहराने के #2017 के #फैसले पर #पुनर्विचार के लिये #उसकी #याचिका #तीन #साल तक #सूचीबद्ध #क्यों नहीं हुई? 5#मुकेश #अंबानी की #रिलायंस #इडस्ट्रीज अब #कर्जमुक्त #कंपनी बन गई है. #अहम #बात ये है कि #कंपनी ने #डेडलाइन से #करीब #9 #महीने पहले ही #इस #लक्ष्य को #हासिल #कर #लिया है.


खबरें और भी हैं