अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2020

जापान के नए प्रधानमंत्री बने योशिहिडे सुगा 1 योशिहिडे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। पिछले आठ सालों में वह इस पद काबिज होने वाले पहले नेता हैं। उनसे पहले शिंजो आबे ने पीएम के रूप में जापान को अपनी सेवाएं दीं। आबे ने स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सुगा को नया प्रधानमंत्री चुना गया है। सुगा के लिए प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने का रास्ता सोमवार को ही साफ हो गया था। जब उन्हें जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) का नेता चुना गया। 2 अमेरिका में अश्वेत और हिस्पियन बच्चों को कोरोना से मौत का खतरा ज्यादा है। अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, मौत का सबसे ज्यादा खतरा ऐसे 21 साल से कम उम्र के बच्चों को है। रिसर्च कहती है, 12 फरवरी से लेकर 31 जुलाई तक कोरोना से 121 ऐसे बच्चों की मौत हुई जिनकी उम्र 21 साल से कम थी। 3 ह्यूमन राइट्स काउंसिल (एचआरसी) की मंगलवार को जिनेवा में मीटिंग हुई। पाकिस्तान और उसके मित्र देश तुर्की ने भारत को घेरने की कोशिश की। भारत ने इसका तल्ख तेवरों के साथ जवाब दिया। भारत ने कहा- दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है। हिंदू, सिख और क्रिश्चियन्स का वहां रहना मुहाल है। उनको रोज कत्ल किया जाता है। भारतीय प्रतिनिधि ने तुर्की को भी कड़े शब्दों में नसीहत दी। 4 इजराइल ने दो खाड़ी देशों यूएई और बहरीन के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में इस पर दस्तखत किए गए। व्हाइट हाउस में यह कार्यक्रम हुआ। दोनों अरब देशों के साथ अब इजराइल के औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते शुरू होंगे। अमेरिका ने इस समझौते में सबसे अहम भूमिका निभाई है। 5 रूस भारतीय फार्मा कंपनी डॉ. रेड्‌डी को 10 करोड़ स्पूतनिक वी वैक्सीनर की सप्लाई करेगा। इसकी स्पलाई के लिए रसियन डाइरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड और डॉ रेड्‌डी लेबोरेट्रीज रूस के सॉवरेल वेल्थ फंड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। रूस के वैक्सीन की फिलहाल ट्रायल चल रहा है। इसे रूस के गामेलया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है। इसकी डिलिवरी ट्रायल खत्म होने के बाद और भारत में इसके रजिस्ट्रेशन के बाद शुरू होगी। 6 तिब्‍बत और ताइवान से दूर रहने की नसीहत देने वाला चीन खुद भारत के मूलभूत हितों की अनदेखी कर तनाव को भड़काने में लगा हुआ है। चीन-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर के तहत जहां ड्रैगन पाकिस्‍तान में 87 अरब डॉलर के निवेश कर रहा है, वहीं चुपके से पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के गिलगिट इलाके में पाकिस्‍तानी सेना की मदद से सैन्‍य ठिकाना बनाने में लगा हुआ है। चीन और पाकिस्‍तान इसी नापाक चाल की वजह से लद्दाख में भारत के साथ ड्रैगन का तनाव बढ़ता ही जा रहा है। 7 पाकिस्तान की सीमा में गलती से चले गए भारतीय नागरिक को दो साल की सजा पूरी होने के बाद वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार केा यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय उच्चायोग से दस्तावेज मिलने के बाद मध्यप्रदेश के रहने वाले अनिल चामरु को पाकिस्तानी रेंजर ने सोमवार को वाघा सीमा पर बीएसएफ को सौंपा। 8 भारत के कई रक्षा विश्लेषक और सैन्य अधिकारी ये आशंका जाहिर कर चुके हैं कि अगर चीन के साथ भारत की जंग छिड़ती है तो पाकिस्तान भी उसके साथ आ सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ ही दिनों पहले कहा था कि ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि भारत को चीन-पाकिस्तान से साथ-साथ लड़ना पड़े. अमरिंदर सिंह ने कहा था कि इसलिए भारत की सेना को और मजबूत करने की जरूरत है. 9 मिडल ईस्ट में एक बड़ा समझौता हुआ है. इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच ये समझौता हुआ है, जिसका नाम अब्राहम अकॉर्ड है. इजरायल से दो मुस्लिम देशों की ये डील पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. कोई इसे नया सवेरा बता रहा है तो किसी के लिए ये फलीस्तीन की लड़ाई को कमजोर करने वाला समझौता है. 10 अमेरिका के चर्चित पत्रकार के नए टेप से खुलासा हुआ है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक व्यक्ति के छींकने के बाद अपना दफ्तर छोड़कर निकल गए. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टेप में ट्रंप खुद इस घटना को स्वीकार करते हुए सुनाई देते हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा- श्मैं कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस में था. ओवल ऑफिस में 10 लोगों के साथ मीटिंग हो रही थी. एक व्यक्ति ने अचानक छींक दिया. कमरे में मौजूद सभी लोग वहां से भाग निकले. मैं भी.श्


खबरें और भी हैं