1. जब निगम कमिश्नर की गाड़ी में बैठे गरीब नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह शहर में लगातार स्वच्छता मिशन को लेकर संवेदनशील नजर आ रहे हैं। छिंदवाड़ा को स्वच्छ रखने के लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम कमिश्नर राहुल सिंह का एक और मार्मिक कार्य सामने आया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल सोमवार की देर रात जब पूरा शहर ठिठुरती ठंड में सो रहा था। तब निगम कमिश्नर अपने अधिकारियों के साथ शहर में जगह-जगह घूम कर ऐसे निराश्रित लोगो को ढूंढ रहे थे जो रिमझिम बारिश और ठंड के बीच सड़कों पर सो रहे थे। इन गरीबों को निगम कमिश्नर ने अपनी गाड़ी में बैठा कर रैन बसेरा पहुंचाया। जिसके बाद भी स्वयं भी रैन बसेरा पहुंचे और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निगम कमिश्नर के इस नेक काम की हर किसी ने तारीफ की। 2. लोकायुक्त के नाम पर वसूली करते दो आरोपी पकड़ाए तामिया के रोजगार सहायक को लोकायुक्त और ईडी के नाम पर डरा धमकाकर वसूली करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दौरियाखेड़ा पंचायत के रोजगार सहायक तामिया निवासी दिनेश पिता श्यामलाल साहू ने पुलिस को बताया था कि न्यूटन निवासी केबल ऑपरेटर लोकेश डेहरिया और योगेश तिवारी ने उससे संपर्क किया था।वे उसे धमकी दे रहे थे कि लोकायुक्त और ईडी की टीम उसके खिलाफ कार्रवाई करने वाली है। कार्रवाई से बचाने के एवज में वे पहले 40 लाख और फिर 10 लाख की डिमांड कर रहे थे। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देश पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी ने आरोपी योगेश तिवारी और मुकेश डेहरिया के खिलाफ कार्यवाही की है। 3. गुलाबरा के युवक की कुएं में मिली लाश मंगलवार सुबह गुलाबरा में युवक का शव कुएं में उतराता मिला जिससे सनसनी फैल गई। दरअसल मृतक गुलाबरा के वार्ड नंबर 45 में रहता था… जिसका नाम दीपक पिता विनायक राव बताया जा रहा था वह लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था इसके चलते उसने आज सुबह कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सीएसपी प्रियंका पांडेय के मुताबिक परिजनों ने तीन दिन पहले युवक को लीवर संबंधी बीमारी के वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। सोमवार रात से मृतक जिला अस्पताल से लापता था। मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी तरह के घाव नही मिले है। घटना किन परिस्थितियों में हुई पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। 4. राजस्व वसूली में छिंदवाड़ा निगम प्रदेश में नंबर वन राजस्व और गैर राजस्व वसूली में छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम लगातार पांचवे वर्ष अव्वल आया है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग भोपाल द्वारा नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को दिए गए लक्ष्य 32.43 करोड़ के विरुद्ध 19.47 करोड़ की वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक वसूली किए जाने पर 16 नगर निगमो मे छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम सबसे आगे रहा है। निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा इसके लिए शहर के नागरिकों को शुभकामनाएं दी गई है। 5. कलेक्ट्रेट और निगम के डेढ़ सौ कर्मचारियों पर जुर्माना कलेक्ट्रेट और निगम क़े डेढ़ सौ सरकारी कर्मचारियों पर मंगलवार के दिन चालानी कार्रवाई की गई है। यह कर्मचारी बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हुए शासकीय दफ्तर पहुंचे थे। जहां पर यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट पहनने की सीख देते हुए कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई की गई है। दरअसल बीते दिनों कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत कलेक्टर ने सभी शासकीय दफ्तरों और शैक्षणिक संस्थाओं से इसकी शुरुआत करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज यातायात डीएसपी सुदेश सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर और निगम परिसर में बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। 6. कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्या कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा 215 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान जनसुनवाई में शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आए आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में एडीएम ओपी सनोड़ियाएसडीएम अतुल सिंह संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्कीतहसीलदार सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 7. चारगांव नहर निर्माण की मांग ग्राम पंचायत चारगांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देते हुए माल्हनवाड़ा से लेकर चारगांव तक नहर निर्माण किए जाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम चारगांव से माल्हनवाड़ा महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है। माल्हनवाड़ा तक माचागोरा डैम की नहर बन चुकी है। यदि उनके गांव में भी नहर बन जाती है इसका फायदा 500 किसान परिवारों को होगा। 8. पानी नहीं मिलने से किसान परेशान इसी प्रकार माचागोरा बांध की खैरघाट कैनाल में खराबी के कारण ग्राम आमगांवपिपरिया खातीपोनियापंचगांव टॉप खैरघाट के किसानों को नहर से पानी नहीं मिल रहा है। इसे लेकर भी किसानों के द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत की गई किसानों का कहना था कि 30 नवंबर को माचागोरा बांध से पानी छोड़ा गया था जिसके चलते उन्होंने फसल की बोनी कर दी थी लेकिन खैरघाट कैनाल में खराबी आ जाने के कारण नहर में पानी नहीं आ रहा है इससे किसानों के बीज और खाद खराब हो रहे हैं। उन्होंने जल्द इसे दुरुस्त कराने की मांग प्रशासन से की। 9. वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक कलेक्ट्रेट प्रांगण स्थित वरिष्ठ सुविधा केंद्र में वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विभिन्न कार्यों और वरिष्ठ नागरिक के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई। 10. शिक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित शिक्षा समिति के सभी सदस्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में स्कूलों की शिक्षा व्यवस्थाशिक्षकों की कमीमध्यान भोजन सहित अन्य मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा चर्चा की गई। 11. समाज की वरिष्ठ महिलाओं को किया सम्मानित चित्रांश भवन में कायस्थ समाज महिला मंडल के द्वारा आज विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसके अंतर्गत कायस्थ समाज की वरिष्ठ महिलाओं को महिला मंडल के द्वारा शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।