राष्ट्रीय
01-Sep-2021

भारत की तालिबानी नेता से मुलाकात अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार भारत ने आधिकारिक रूप से किसी तालिबानी नेता से मुलाकात की. भारतीय राजदूत दीपक मित्तल और तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई के बीच ये मुलाकात मंगलवार को दोहा में हुई. तालिबान में मोहम्मद अब्बास की बड़ी राजनीतिक हैसियत है. कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता मंगलवार को जहां कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली थी वहीं बुधवार को 11 हजार से अधिक मामले और बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस में दो फाड़ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। लेकिन इस बीच पार्टी के कुछ ऐसे नेता भी हैं जो प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के सख्त खिलाफ हैं। जन्माष्टमी के दिन कपिल सिब्बल के घर पर एक अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के G-23 ग्रुप के नेता शामिल हुए थे। इनमें से अधिकतर नेता प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं। एनआईए के रडार पर 25 भारतीय अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। अफगानिस्तान में नई सरकार की तैयारी अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे और अमेरिकी फौज की वापसी के बाद काबुल में तालिबान नई सरकार के गठन की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तालिबान एक शूरा काउंसिल की मदद से देश की शासन व्यवस्था को अंजाम देना चाहते हैं और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। एक प्रधानमंत्री और कैबिनेट भी होगी, जो सरकार के कामकाज को अमलीजामा पहनाएंगे। ईरान की तर्ज पर एक सुप्रीम लीडर भी हो सकता है। हेडगेवार के घर पहुंचे बोबडे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के घर पहुंचे . वहां संघ के कुछ पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की. कुछ देर तक यहीं रुकने के बाद जस्टिस बोबडे यहां से चले गए कोरोना टीकों के लिए मची भगदड़ पश्चिम बंगाल में कोरोना टीकों के लिए मची भगदड़ में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं। जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार को सैकड़ों स्थानीय निवासियों के एक टीकाकरण केंद्र में घुसने की कोशिश करने के दौरान ये भगदड़ मची। 15 दिनों में ही 50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 सितंबर को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर 884.50 रुपए का हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 75 रुपए का इजाफा किया गया है। रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दोबारा शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129.78 अंक (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 57,682.17 के स्तर पर खुला। प्रोडक्शन हाउस ने नशा खिलाकर किया गंदा काम पोर्न वीडियो बनाने के कारोबार में घिरे फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा पर लगे आरोपों को धनबाद में ब्याही गई एक मिस इंडिया यूनिवर्स ने और बल दे दिया हैं. परी पासवान ने दावा किया है कि वह भी राज कुंद्रा के जैसे एक प्रोडक्शन कंपनी से पीड़ित हैं. उस प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था.


खबरें और भी हैं