Aamir Khan की फिल्म को बायकॉट करने की मांग! लाल सिंह चड्ढा पर क्यों भड़क रहे लोग? - टाइटल ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 4 साल के गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर वापसी कर रहे हैं. lekin 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही लाल सिंह चड्ढा को लेकर निगेटिव माहौल आमिर खान के फैंस का दिल तोड़ सकता है. ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है. आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म को ना देखने पर जोर शोर से ट्रेंड चलाया जा रहा है. धमकी के बाद सलमान खान को मिला गन लाइसेंस सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को कुछ हफ्ते पहले एक धमकी भरा लेटर मिला था, इस धमकी भरे लेटर के बाद से सलमान खान की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई. सलमान जहां बुलेटप्रूफ गाड़ी में चल रहे हैं तो वहीं अब मुंबई पुलिस ने उन्हें हथियार का भी लाइसेंस इशू कर दिया है. यानी अब दबंग खान अपनी सुरक्षा के लिए अपने हथियार रख सकते हैं. धनश्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा हमेशा अपनी डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धनश्री DDLJ के गाने पर डांस करती हुई दिखाई दी। धनश्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नहीं होते'। चैतन्य ने भी कॉफी विद करण में जाने की इच्छा सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन आए दिन इनसे जुड़ी खबरें चर्चा में रहती हैं. हाल ही में इनकी खबरें तब हेडलाइन बनीं जब सामंथा करण जौहर के एक टॉक शो में पहुंची थीं. वहां उन्होंने अपने एक्स हस्बेंड संग टूटे हुए रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. इसके चंद दिनों बाद अब नागा चैतन्य ने भी कॉफी विद करण में जाने की इच्छा जाहिर की है. रोहित शेट्टी के शो से बाहर हुए प्रतीक सहजपाल रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 के एलिमिनेशन स्टंट में प्रतीक के साथ कनिका और जन्नत गई थीं. जहां सबसे पहले स्टंट करने कनिका फिर जन्नत और आखिर में प्रतीक गए थे. स्टंट शुरू होने से पहले ही प्रतीक काफी घबरा गए थे. जिसकी वजह से उन्हें आखिर में इसे अबॉर्ट ही कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा.