क्षेत्रीय
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा खिलते कमल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । यह प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू होंगी । पहले दिन मैराथन दौड़ का आयोजन होगा । यह मैराथन दौड़ राजधानी के भारत माता चौराहा से शुरू होगी । और पॉलिटेक्निक चौराहे पर खत्म होगी । इस दौड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल होंगे । यह कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा । भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा ने थीम सांग भी लॉन्च किया ।