क्षेत्रीय
16-Dec-2019

1 जिले में विजय दिवस पर आज 16 दिसंबर को "विजय दिवस दौड़" संपन्न हुई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंग नागेश और अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही ने हरी झंडी दिखाकर दशहरा मैदान से दौड़ का शुभारंभ किया। यह दौड़ पुलिस लाईन ग्राउंड में समाप्त हुई। इस दौड़ में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े, महाविद्यालयों और विद्यालयों के एन.सी.सी., एन.एस.एस. कैडेट, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और अन्य छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज शिकारपुर स्थित निवास पर आम जनों से भेंट की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिये उन्हें आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. संजय श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 3 दस टन की सड़क नही, 40 टन के निकल रहे हैं डंफर। जीं हां, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पौने पांच किमी की सडक पर पुलिया निर्माण चल रहा है। जिसमें एक पुलिया तोड़ दी गई। और डायवर्टेड सड़क किसान के खेत से बना दी गई। पानी गिरा तो यह सड़क अब हर दूसरे बाइक सवार के गिरने का कारण बन रही है। सोमवार को देर शाम ठेकेदार के लोगों और कई बाइक सवारों के बीच विवाद भी हुआ। वहीं ठेकेदार का कहना है कि डायवर्टेड सड़क पर गिटटी डालने के बाद भी भारी डंफर निकल रहे हैं जिससे गिट्टी मिट्टी में गायब हो जा रही है। ठेकेदार के अपने तर्क हैं लेकिन बारिश से सोनपुर सारसवाड़ा एवं पीएम आवास में रहने वाले लोग शहर आने जाने के लिए परेशान हो रहे हैं। 4 शहर क ी रैंकिंग बिगाड़ सकता है यह सुलभ काम्प्लेक्स। गांधीगंज में दीनदयाल रसाई के सामने बना हुआ सुलभकाम्पलेक्स शहर की रैंङ्क्षकंग बिगाड़ सकता है। कांपलेक्स का इस्तेमाल यहां के अनाज व्यापारी एव स्थानीय किराना, होटल दुकानदार करते हैं। लेकिन यहंा यूरिनल निकासी के लिए उचित नाली नहीं बनी है। इसके अलावा अधिकांश लोग कांम्पलेक्स केबाहर भी निवृत हो जा रहे हैं। जिससे दीनदयाल रसोई शेड के नीचे यूरिनल एकत्र हो जाता है। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण २०२० में यह सुलभ काम्प्लेक्सों की साफ सफाई भी अंकों के लिए जरूरी है।


खबरें और भी हैं