क्षेत्रीय
24-Apr-2020

खैरलांजी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुरझड़ बीट के गर्राबोड़ी मे 5 मादा चीतल सहित 6 वन्य प्राणियों के शिकार की दर्दनाक घटना सामने आयी है। घटना 22 अप्रैल बुधवार की सुबह उस समय की है जब अक्सर वन्य प्राणी अपनी प्यास बुझाने जल स्रोतों के पास पहुंचते है। ग्राम गर्राबोड़ी से कुछ दूर पर राजस्व क्षेत्र में स्थित बीट कक्ष क्रं.550 के अंतर्गत वन क्षेत्र से लगे जरनाहा तालाब में बीती रात अज्ञात आरोपियों द्वारा जहर मिला दिया गया,जिससे तालाब का जहरीला पानी पीने से वन क्षेत्र से पानी की तलाश में तालाब पहुंचे वन्य प्राणी 5 मादा चीतल व 1 वन्य प्राणी कोठरी की मौत हो गई ।म्रत चीतलों मे से एक मादा चीतल गरभ अवस्था में थी।म्रत चीतलों की उम्र लगभग 4-5 वर्ष बताई जा रही है। पशु चिकित्सको की टीम के द्वारा म्रत वन्य प्राणियों का घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम किए जाने के बाद वन्य प्राणियों के शवों का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं उक्त जहर खुरानी मामले में 2 संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।


खबरें और भी हैं