1. पुलिस ने पकड़ा सागौन का जखीरा बीती रात मुखबिर की सूचना पर रामाकोना के पास ग्राम देवी के जंगल से कुछ लोग एक 407 वाहन में सागौन की सिल्लिया भरकर सौंसर सावनेर तरफ ले जा रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दोनो वाहनो को रोकने पर 407 वाहन को चैक करने पर उसमें 54 नग सागौन के लट्टे अवैध रुप से रखे पाये गये और दो व्यक्ति बाबू उर्फ तौफिक खान पिता शकील शेख नंदेवानी थाना मोहगाँव मिले। वाहन मालिक सहित तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गयी। 2. पत्नी ने कुल्हाड़ी मार की पति की हत्या परासिया के शिवपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियागढ़ में आपसी विवाद पर पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर पत्नी को हिरासत में लिया जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी मुल्लो बाई ने पति शिवलाल भलावी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही शिवलाल की मौत हो गई। 3. चोरों ने डिक्की से उड़ाए ढाई लाख परासिया का सेंट्रल बैंक से सोमवार को एक ग्राहक की डिक्की में रखें ढाई लाख रुपए चोरों ने निकलकर रफू चक्कर हो गए। छिंदा निवासी राधेश्याम भारती अपने बेटे और परिवार के साथ जेवरात खरीदने परासिया आए थे। उन्होंने सेंट्रल बैंक में अपने खाते से करीब ढाई लाख रुपए निकाले और गाड़ी की डिक्की में रखकर बस स्टैंड में ही स्थित ज्वेलरी की दुकान में गए। जब वापस पैसे लेने के लिए आए और डिक्की खोली तो पता चला कि उसमें से पैसे गायब है। 4. पूर्व सीएम के वायरल वीडियो पर भड़के युवा कांग्रेसी युवा कांग्रेस द्वारा कोतवाली पहुंचकर भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई। वायरल वीडियो के विरुद्ध युवा कांग्रेस ने कोतवाली थाने में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर वीडियो एडिट और पेज के एडमिन पर FIR दर्ज करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि विगत दिनों बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ द्वारा किया गया था उसी कथा में से एक वीडियो निकाल कर भाजपा द्वारा संचालित फेसबुक पेज करप्शन नाथ में इसको पोस्ट किया गया। 5. जबलपुर जा रही यात्रियों से भरी बस में लगी आग छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एक बस में चौरई के पास आग लग गई हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है बताया जा रहा है कि बस का पिछला टायर फट जाने के कारण निकली चिंगारी से आग लगी थी। बस में अधिकांश स्टूडेंट्स थे जो परीक्षा देने जबलपुर जा रहे थे बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं परंतु यात्रियों का बस की डिक्की में रखा सामान जलकर खाक हो गया। 6. निगम पहूंचे रहवासी महापौर के खिलाफ की नारेबाजी खजरी क्षेत्र के रहवासी आज बड़ी संख्या में नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर विक्रम आहाके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रहवासियों ने बताया कि महापौर द्वारा भाजपा वार्ड होने के कारण हीनभावना से विकास कार्य को रोका जा रहा है। विगत कई वर्षों से खजरी क्षेत्र के वार्डवासियों को शुद्ध पानी की सुविधा नहीं मिल पाई न ही पानी टंकी की सुविधा दी गई है। कई वर्षों से क्षेत्रवासी कुएं के पानी एवं हैंडपंप के पानी से जीवन यापन कर रहे हैं। वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर से व्यवस्थाएं को सुचारु करने हेतु आग्रह किया। 7. मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत घर-घर से एकत्र किए मिट्टी और चावल आज नगर निगम द्वारा कुकड़ा जगत जोन के वार्ड 04 से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलश पूजन किया गया इसके उपरांत वार्ड 04 के पार्षद उदय सिंह पटेल के द्वारा अमृत कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं कलश में मिट्टी और चावल को अर्पित किया गया। यात्रा का अन्य वार्डवासियों ने स्वागत किया एवं कलश में मिट्टी तथा चावल अर्पित किया। अमृत कलश यात्रा ने सोमवार को वार्ड 04 05 एवं 07 के क्षेत्रों में भ्रमण कर मिट्टी एवं चावल एकत्र किया। 8. कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक कलेक्टर सभा कक्षा में आज कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा सभी विभाग प्रमुखों के समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें एडीएम जिला पंचायत सीईओ सहित सभी जिलेवर एसडीएम तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में निर्वाचन संबंधी चुनाव की तैयारी को लेकर भी बैठक का आयोजन समय सीमा में निर्धारित किया गया। 9. लाडली बहना सम्मेलन हुआ आयोजित सुकलुढाना वार्ड 18 एवं 38 में चन्द्रप्रभा लॉन में मुख्यमंत्री लाडली बहना लाभार्थियों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थी लाडली बहना लाभार्थीयों ने सम्मलित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्वालियर से सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की चौथी किस्त समस्त लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई। 10. छात्राओं ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची छात्राओ ने आरोप लगया कि यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाओं में बड़ी अनियमितता पाई जा रही है एक ही विषय में छात्राओं को सिर्फ एक नंबर से फेल किया जा रहा है तो वही जिन छात्रों द्वारा पेपर नहीं दिया गया उन्हें पास कर दिया गया है। छात्राओं ने कलेक्टर से महाविद्यालय में चल रही गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन के माध्यम से न्याय की मांग की। 11. किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन चौरई क्षेत्र के ग्राम केवलारी के रहवासियों और किसानों ने माचागोरा बांध परियोजना के तहत 2014 की गाइडलाइन के हिसाब से मुआवजे की मांग की साथ ही रोजगार मछली पालन जैसे विभिन्न विषयों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 12. भारिया जनजाति ने सौंपा ज्ञापन भारिया जनजाति समाज महासभा द्वारा आज मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की विशेष भारिया जनजाति के परिवारों को लाडली बहना योजना आहार अनुदान प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय एवं शासकीय भूमि का पट्टा आदि दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री राज्यपाल एवं शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया।