राष्ट्रीय
06-Jan-2021

भारत सरकार द्वारा जिस स्वदेशी टीका कोवाक्सिन को अनुमति दी गई है उसे कोरोना वायरस के सैंपल से तैयार किया गया है। वायरस का को देश के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी में आइसोलेट किया गया, जिसके बाद इसका प्रयोग कोवाक्सिन को बनाने में किया गया है। यह वैक्सीन भी इम्यून सिस्टम को वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगी। वैज्ञानिकों के अनुसार, कोवाक्सिन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगनी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम गेब्रिएसस ने कोरोना की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन द्वारा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम को अनुमति में देरी किए जाने को लेकर निराशा जताई है। गेब्रिएसस ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने के लिए चीन ने अभी भी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम के प्रवेश को अधिकृत नहीं किया है। यह जानकारी रॉयटर्स के हवाले से सामने आई है। अमेरिका की जानी मानी अभिनेत्री तान्या रॉबट्र्स का निधन 65 साल की उम्र में हो गया। रिपोट्र्स के अनुसार वह क्रिसमस की शाम को अपने घर में गिर गई थीं। गंभीर चोट के कारण उन्हें अस्पातल में भर्ती किया गया था। तान्या रॉबट्र्स को 70 के दशक के शो चार्लीज एंजेल्स और जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी में भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने चीन की आठ सॉफ्टवेयर ऐप से लेनदेन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसमें वीचैट पे और जैक मा के एंट ग्रुप का अलीपे भी शामिल है। ब्रिटेन के बाद अब जर्मनी ने भी देश में दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख जर्मनी की सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इसे लेकर बयान जारी किया है।


खबरें और भी हैं