राष्ट्रीय
31-May-2023

हिंसा में अब तक 80 लोगों की मौत शांति बहाल नहीं हुई तो मेडल लौटा देंगे हिंसा में अब तक 80 लोगों की मौत शांति बहाल नहीं हुई तो मेडल लौटा देंगे 11 खिलाड़ियों ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा ओलिंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू समेत मणिपुर के 11 खिलाड़ियों ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा है। इनका कहना है कि अगर राज्य में हालात सामान्य नहीं हुए तो वे अपने अवॉर्ड और मेडल लौटा देंगे। 3 मई से जारी हिंसा में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के कहने पर रुके पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे लेकिन भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के कहने पर रुक गए। बिहार कर्नाटक केरल समेत 25 ठिकानों पर NIA की रेड पीएफआई के फुलवारीशरीफ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार कर्नाटक और केरल में करीब 25 ठिकानों पर रेड मारी है। एनआईए की टीम ने कटिहार के ​​​हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में लगभग 3 घंटे तक छापेमारी की। चलती कार के ऊपर बैठकर शराब पी और पुश-अप किया गुरुग्राम के साइबर हब में 4 युवकों का चलती कार की छत पर बैठकर शराब पीने और पुश-अप करने का वीडियो सामने आया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। तीन अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने साढ़े 6 हजार रुपए का चालान भी काटा है।


खबरें और भी हैं