1. बालाघाट जिले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बतौर अतिथि के तौर पर जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक नरेंद्र जयसवाल संपादक, एक्सप्रेस कार्यालय प्रभारी उद्धव ढोबले, सुनीता मिश्रा अध्यक्ष स्वाति महिला मंडल, युवा केंद्र बालाघाट की जिला युवा समन्वयक रश्मि शबनम गुप्ता विशेष रुप से अतिथि के तौर पर विराजमान थे। 2 जिले के 38 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 83 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 1 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1196 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 832 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 346 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 3 नगर मुख्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल मे हो रहे दलितो पर अत्याचार व दुष्कर्म जैसी घटना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ की गई आमानवीय घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का जूतों की माला के साथ विरोध प्रदर्शन किया एवं जूतों की माला के साथ पुतले की झांकी निकाल कर शहर के हृदय स्थल आंबेडकर चौक में पुतला दहन किया गया 4 बालाघाट नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान मे पर्यावरण संरक्षण महिला मंडल द्वारा ग्राम पंचायत हट्टा में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना के साथ स्वच्छा के सम्बन्धित अनेक प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई ।साथ ही महात्मा गांधी के विषय पर चर्चा की गई 5 भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालाघाट जिला शिक्षा अधिकारी आर के लटारे एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त डोली राम भगत जिला संगठन आयुक्त इनेंद्र डहरवाल, संजय पांडे प्राचार्य ,युगल किशोर पटेल, अंजनी उइके,संजय एवं विद्यालय के 24 गाइड की उपस्थिति में गांधी जयंती का विशेष कार्यक्रम शासकीय उमावि आलीझरी में आयोजित किया गया। 6 बालाघाट 02 अक्टूम्बर गांधी जयंती के अवसर पर प्रबुद्ध तथागत फां उन्डेशन की टीम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर वनग्राम तल्लाबोडी और लौंगुर पहुची। जहां सचिव महेंद्र मेश्राम, अभिनव सिंगमारे के द्वारा वनपरिक्षेत्र सहायक आर के गनवीर नंदकिशारे उईके बीटगार्ड पंकज भारती नरेंद्र ठाकरे और रूपसिंह उईके की उपस्थिति में वंहा के वनवासियों को राहत सामाग्री की 60 कीट का वितरण किया। वही कोरोना महामारी से बचाव के लियें हिदायते दी गई। 7 नाले से वृद्ध की लाश पुलिस ने की बरामद हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिंगा गोरी 65 वर्षीय वृद्ध की लाश शुक्रवार को ग्राम के नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया सब के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी अनुसार लिंगा बोरी निवासी दादू लाल पिता जीवन लाल को कोकोटे विगत 30 सितंबर से घर से लापता था जिसका परिजनों के द्वारा पतासाजी करने पर करने पर किसी प्रकार का पता नहीं चल पाया 2 अक्टूबर को ग्राम के नहर में वृद्ध की लाश ग्राम के ग्रामीणों द्वारा देखने पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया 8 आगामी नवरात्री पर्व पर चर्चा हेतु उकवा पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक ली गई । उकवा रूकोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी नवरात्री पर्व को सावधानी पूर्वक मनाने हेतु पुलिस चौकी उकवा में शांति समिति की बैठक की गई । जिसमे थाना प्रभारी रूपझर अरुण कुमार मर्सकोले के मार्गदर्शन में उकवा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी एवं नायाब तहसीलदार संदीप नागोसे के द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर नवरात्रि पर्व के विषय में जानकारी दी गई । बैठक में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष सचिव मॉयल अधिकारी व्यापारी गण पत्रकार बंधू एवं ग्राम के सम्मानीय नागरिक गण उपस्थित रहे । बैठक मे सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सेनेटाइजर आदि का उपयोग कर सावधानी पूर्वक पर्व मनाने की समझाईश दी गई । 9. कटंगी खिडकीघाट के समीप तेज रफ्तार से आ रहें ट्राला ने मजदूर ले कर जा रहें पिकप बुलेरो वाहन में भिड़त होने से एक मजदूर की उपचार के लिए कटंगी लाते समय रस्ते में मौत हुई पुलिस द्वारा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्डम पश्चात परिजन को सौपा। मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर ग्राम पांजरा जिला सिवनी रोजी रोटी के लिए पिकप बुलेरो वाहन से जा रहें थे कि सिवनी मार्ग खिडकीघाट मोड़ पर करीबन 6 बजे सिवनी की ओर आ रहे ट्राला चालक ने पिकप वाहन को टक्कर मारी दी, जिससे पिकप के ट्राली में बैठे में व्यक्ति रेवनलाल सोनवाने नीचे गिर गया, जिसकी कटंगी चिकित्सालय लाते वक्त रस्ते में मौत हो गई।