1 हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती 40 मरीजों में से 17 मरीजों की छुट्टी के बाद अब आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 23 है जबकि कोरोना पाजिटिव के सक्रिय मामले अब भी 24 ही हैं। जिले में कोरोना वायरस सेंपल रिपोर्ट पाजिटिव कुल संख्या 30 ही है जिसमें दो की मौत एवं चार की पहले ही छुट्टी हो चुकी है। वहीं मीडिया बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जहां कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या46 थी वहीं गुरूवार को159 रिपोर्ट अप्राप्त हैं। 2 जिले के वित्तीय संस्थानों,मॉल, बैंक, शोरूम, ज्वेलरी शाप, गोल्ड फायनेंस कंपनी, आदि में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक बार मास्क उतार कर सीसीटीवी कैमरे के सामने उपस्थित होकर अपना चेहरा रिकार्ड करवाना होगा। उसके बाद फिर से मास्क पहनना अनिवार्य है। दरअसल मास्क लगाकर प्रवेश करने के कारण कई बार आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों की पहचान नहीं हो पाती है जिसके कारण कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ अपने तीन दिनों के प्रवास के बाद गुरुवार को विशेष विमान से वापस दिल्ली चले गए। निर्धारित तीन दिनों के प्रवास मे पूर्व मुख्यमंत्री ने जहा अपने संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आवश्यक चर्चाएं की, वहीं सांसद नकुलनाथ ने जिले के कई ब्लाकों में पहुंचकर क्षेत्र की जनता, मजदूर एवं किसानों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्षेत्र की जनता की चिंता करते हुए जिले वासियों को आत्मविश्वास, सजगता और सावधानी से कोरोना के विरूद्ध जंग लडने की अपील की है और कोरोना से लडाई लड रहे योद्धाओं, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, लैब टैकनीशियन, सफाई कर्मी सहित कांगे्रस के समस्त कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साहस की प्रशंसा की है। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के न्यायालय द्वारा म.प्र.रेत नियम 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत अवैध परिवहन के प्रकरणों में 5 अनावेदकों पर 3लाख 30 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया है ।कलेक्टर न्यायालय द्वारा अवैध परिवहन के प्रकरण में महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले के सावनेर के विनोद राधेश्याम गुप्ता पर एक लाख रूपये, तहसील अमरावती के ग्राम वरूड के परवेज खान पर 2 लाख रूपये, जिले की तहसील के ग्राम सीतापार के रामहेत सिंह , ग्राम गुरैया के अनुरोध शर्मा और तहसील जुन्नारदेव के आकिया के अरूण कुमार परते पर 10-10 हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है । 5 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यूँ तो पूरे 6 वर्ष का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, लेकिन मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में वो कर दिखाया जो पिछले 70 सालों से कोई नही कर पाया। मोदी सरकार ने नामुमकिन से लगने वाले सारे कार्य करके सारे मिथक तोड़ दिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने कही । वे स्थानीय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दूसरी बार मोदीजी की सरकार बनी। एक राजनैतिक दल होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि जनता तक यह बात पहुचाएं कि मोदी सरकार में पिछले एक साल में क्या काम किया । 6 मनरगो को लेकर आज जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें मनरेगा के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की रिपोर्ट वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से विभाग के आयुक्त को रखी गई । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिला सबसे टॉप पर चल रहा है प्रथम स्थान पर चल रहा है जिसे सबसे ज्यादा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लॉकडाउन में मजदूरों को रोजगार दिया है 7 जुन्नारदेव के वार्ड तीन एकता कालोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के बाद एक बार फिर सात दिनों के लिए एरिया को ब्लाक कर दिया गया। जिसके कारण लोग काफी परेषान हो रहे है। लोगों के आवष्यक वस्तुओं के लिए परेषान होने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के विधायक सुनील उईके की टीम ने राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया। बता दें कि इस वार्ड मेें एक सीआईएसएफ के जवान के कोरोना पाजिटिव होने के बाद क्षे़त्र को सील कर दिया गया था। किराना सामग्री देने के दौरान नपा अध्यक्ष पुष्पा साहू, उपाध्यक्ष अरूणेष जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष घनष्याम तिवारी, नगर अध्यक्ष सुधीर लदरे, जितेन्द्र अग्रवाल मौजूद रहे। 8 गुरुवार को शहर के जागरूक अभिभावक संघ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ एव जिले के युवा सांसद नकुलनाथ से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सितंबर तक स्कूल बंद रखने के साथ साथ, बंद के दौरान कोई फीस नहीं लिए जाने की मांग की गई। जागरूक अभिभावक संघ ने बार बार पाठयक्रम बदलने एवं एक ही दुकान से किताबें खरीदने के लिए दबाव डाले जाने की भी शिकायत की। इस दौरान पूर्व दोनों नेताओं ने सभी की बातों को सुना एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया। यहां ध्यान दिला दें कि माह जनवरी में शिक्षा माफिया पर नकेल कसने के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ही प्रदेश के समस्त शिक्षा विभागों को पुस्तकों की सूची देने के साथ साथ बच्चों के बस्तों के वजन को भी तय करने के आदेश जारी किए थे। 9 सौसर क्षेत्र की नदियों से निकल रहे ओवरलोड परिवहन को लेकर गुरुवार को सौसर प्रशासन के द्वारा एसडीएम दीपक कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई,सायरा नदी से प्रतिदिन सैकडो औवर लोड रेत की गाड़ियां निकलती है जिसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने निर्देश जारी किए थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 4 डंपरों को पुलिस ने पकड़ कर सौसर थाने में लाकर जमा कर दिया। जिससे छेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है 10 उमरानाला वनपरिक्षेञ अंतर्गत आने वाली घोघरी बीट क्रमांक 1283 से सटे हुए किसान के खेत एवं वनपरिक्षेत्र की भूमि के बीच की जमीन के मालिकत्व के मामले में वन विभाग एवं किसान आमने सामने आ गए। दरअसल किसान अपने खेत के चारो ओर ुबाड लगाना चाह रहा था जिसके लिए जेसीबी मषीन से खुदाई करवाई गई थी जबकि वन विभाग का कहना है कि वह जमीन वन विभाग की है जिसका सिर्फ आवागमन के लिए उपयोग हो सकता है। नाली नुमा गडढे के खोदे जाने की जानकारी मिलते हुए मौके पर वनविभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी मामला नहीं सुलझा। सू़त्रों की माने तो जमीन के मालिकाना को लेकर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर आईएनडी पांडे एवं किसान के बीच काफी बहस भी हुई। किसान ने बताया कि 50 साल से वह उस जमीन में खेती कर रहा हे और पटवारी से नाप करवाने के बाद ही नाली खुदवाई यदि जमीन उनकी है तो सीमांकन करवा ले। बहरहाल मोहखेड तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद नाली को बंद किया गया। 11 मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिंडरईखुर्द से कुकडाकिरार की दूरी 2 किलोमीटर है. बारिश में यह हालत यह है कि लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी हो रही है। सड़क निर्माण कि मांग को लेकर पिछले कई वर्षो ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है. बारिश में यह सड़क दलदल बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक यहां रोड नहीं बन पाई है। कुकडाकिरार के पास भी एक नाला जिस पर आज तक पुलिया निर्माण नही की गई. जिससे शिक्षक और बच्चे नहीं पहुंच पा रहे थे.ग्रामीणों ने कईबार प्रदर्शन किया, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि, अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। 12 ोदी सरकार के सफलतम प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जुन्नारदेव के वार्ड 18 में फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व महिला मोर्चा की अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे सहित भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी वरिष्ठ नेत्री श्रीमती रीता सेन वार्ड 18 की पार्षद सोनिया कुमरे , लीना चौरसिया , किरण कपूर, रेखा उईके , मालती पंडोले वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद परिहार रमेश सालोडे व युवा भाजपा नेता अंकुर रघुवंशी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे । 13 कांग्रेस पार्षद दल ने विपक्ष के नेता असगर वासु अली के नेतत्व में आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग की गई कि कई लोगो को सिर्फ एक महीने का ही राशन मिला इसके बाद राशन वितरण नहीं किया गया है । साथ ही जिन सफाईबकर्मचारियों को नगर निगम का कार्य करने के दौरान हटा दिया गया उन्हें काम पर जल्द से वापस लिया जाए। बाईट 14 आबकारी विभाग द्वारा अब शराब की दुकानों पर होमगार्ड सैनिक नजर आएंगे जिसको लेकर आज कुछ सैनिकों को कलेक्ट्रेट बुलाया गया था । उन्हे ड्यूटी को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए । 15 नगर निगम कमिष्नर हिमांषु सिंह के निर्देषानुसार नगर निगम की राजस्व टीम द्वारा मास्क नही पहनने वाले 56 लोगो पर 5600 रूपये का चालान करते हुये जुर्माना किया गया और मास्क पहन्ने की हिदायत दी गई साथ ही कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुये यह कदम उठाया गया। इस कार्यवाही में नगर निगम टीम में दुर्गेष रघुवंषी, पवन सोनी, दीपक सोनी, तरूण दुबे, अनुप श्रीवास्तव षामिल रहें। 16 जब आवक कम थी तो कमाई अधिक थी और जब आवक अधिक हुई तो कमाई घट गई। जी हां मंडियों की कमाई उनकी दरों पर निर्भर करती है जिससे मंडी की कमाई तो होती है किसानों के यहां भी खुषहाली का माहोल बनता है। षहर की कुसमेली कृषि उपज मंडी से मिले आंकड़ों की माने तो पिछले साल 2019 में फरवरी एवं मार्च माह आवक की औसत तुलना में कमाई अधिक हुई जबकि इस वर्ष ऐसा नही रहा। पिछले वर्ष मक्का के रेट इन दिनों 2000 रूपए क्विंटल तक रहे जो कि इस वर्ष 1000 रूपए क्विंटल से भी कम हो गए; बता दें कि किसानों को किए गए भुगतान की राषि से मंडी षुल्क का निर्धारण होता है।