क्षेत्रीय
21-Mar-2023

मंगलवार को भोपाल नगर निगम का बजट पेश हुआ । महापौर मारुती राय ने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया । बजट के साथ ही हंगामे के बीच विंड एंड सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को भी बहुमत के आधार पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पारित कर दिया । इसके अलावा भोपाल में बना बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने को लेकर भी अब अध्ययन शुरू हो गया है ‌। निगम परिषद में हुए तमाम सवाल जवाब एजेंडे के साथ बजट को लेकर हमारे संवाददाता हेमंत माली ने नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से खास बातचीत की । #mpnews #nagarnigamnews #भोपाल_नगर_निगम #बजटपेश


खबरें और भी हैं