राष्ट्रीय
04-Jun-2021

सरकार ने टीकाकरण के 35 हजार करोड़ का क्या किया ? कोरोना वैक्सीन की कमी का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के सवाल-जवाब के बाद अब विपक्ष भी केंद्र सरकार पर हमलावर है. शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि वैक्सीन के बाजार में आने के बाद भी हमारे देश में टीकाकरण को लेकर दुर्दशा हो रही है, सुप्रीम कोर्ट को पीएम केयर फंड का हिसाब भी मांगकर जनता के समक्ष रखना चाहिए. शिवसेना ने कहा कि सरकार ने टीकाकरण के लिए आवंटित किए गए 35 हजार करोड़ रुपए का क्या किया गया। 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस देश में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस आए और 2713 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 7 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. BJP संगठन में नहीं होगा बदलाव भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने लखनऊ में तीन दिन तक मंथन किया. इस मंथन के बाद बड़ी खबर यह है कि यूपी में संगठन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में ही बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगी. ब्याज दरों को बरकरार रखने का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने ब्याज दरों को बरकरार रखने का फैसला किया है। तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए आरबीआई एकोमोडेटिव स्टांस को बरकरार रखेगा। मैंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन किया केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच विवाद का मुख्य मुद्दा रहे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार और राज्य के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय ने केंद्र सरकार के नोटिस का जवाब भेज दिया है। अलपन ने अपने जवाब में लिखा है कि मैंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन किया है।


खबरें और भी हैं