शाहरुख की जवान का ओवरसीज में क्रेज: अमेरिका में 10000 एडवांस टिकट्स बिके अमेरिका में शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के 10000 टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके हैं। फिल्म को रिलीज होने में अभी करीबन 15 दिन बाकी हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर निशित शॉ के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका में अब तक 1 करोड़ 36 लाख सिर्फ एडवांस बुकिंग से कमाए हैं। कृति को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विश्वास नहीं हुआ आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है। दोनों एक्ट्रेसेस की खुशी का ठिकाना नहीं है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान अपनी बेटी पर काफी ज्यादा प्राउड फील कर रही हैं सोनी ने कहा कि यह सम्मान किसी भी आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ा होता है। आलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो इस मोमेंट को हल्के में नहीं लेंगी और मेहनत करना जारी रखेंगी। ड्रीम गर्ल-2 ने एडवांस बुकिंग से कमाए करीब 86 लाख आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर राज शांडिल्य की इस फिल्म की रिलीज से पहले अब तक 28751 टिकट्स एडवांस में बुक हो चुके हैं। OTT डेब्यू करने जा रही हैं करीना कपूर करीना कपूर जल्द ही OTT डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी देते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीना अपनी पिछली फिल्मों में मिलते-जुलते रोल करने से मना कर रही हैं। वीडियो में करीना ने फिल्म कभी खुशी कभी गम में पू और जब वी मेट में गीत जैसे कैरेक्टर रिपीट करने से मना किया है।