मंदसौर। नारकोटिक्स विंग दुवारा नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नशा मुक्ति जन जागृति कार्यक्रम हेतु साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में नशा मुक्ति जन जागृति हेतु पम्पलेट वितरण किये गये। नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। 26 जून को आयोजित कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में आयोजित नशा मुक्ति एवं जन जागृति कार्यक्रम में भी नारकोटिक्स विंग द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर नारकोटिक्स विंग मंदसौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीना चोहान (शर्मा) द्वारा सभी को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए कहा जीवन में हमेशा नशे को ना कहें और जीवन को हां कहे, जीवन में सफलता प्राप्त करना है तो सही मार्ग का चयन करें। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री मनकामना प्रसाद द्वारा नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कई जानकारियां भी इस विषय पर दी। नारकोटिक्स विंग मंदसौर द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए साप्ताहिक कार्यक्रम में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के उनि भारत सिंह चावड़ा, उनि राजमल दायमा, सउनि (अ) प्रकाश मालीवाड, प्रधान आरक्षक रुपेश शर्मा, आरक्षक दीपक शुक्ला आदि उपस्थित थे।