मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार 2022-23 प्रदान किए। इस वर्ष 14 महिलाओं को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली एवं 35 महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 51-51 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में डिजिटल हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि ₹31 हजार से बढ़ाकर ₹51 हजार की है जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार की धनराशि ₹21 हजार से बढ़ाकर ₹51 हजार की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली मातृशक्ति को सम्मानित कर वे स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को चारधाम दर्शन के लिए आमंत्रित किया है। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि राहुल गांधी उत्तराखंड आते हैं तो उनका स्वागत है उनको सबसे पहले चारधाम का दर्शन करना चाहिए। आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर पदयात्रा निकालने का प्लान तैयार किया है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दे कांग्रेस पर निशाना साधा है। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधनसभा के उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने राजस्व पुलिस की टीम के साथ बड़ेथ मल्ला गांव में अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक दुकानदार को 336 पव्वे तथा 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर बडेथ मल्ला गांव में छापेमारी की गई जिसमें एक दुकान पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का धंधा करता हुआ हरविंद्र सिंह पुत्र शंकर सिंह को 3 पेटी मैकडॉवेल जिसमें 36 बोतल तथा 7 मैकडॉवेल पेटी सोलमेट जिसमें 336 पव्वे के साथ 1 पेटी सोलमेट ब्लैक स्पेशल की जिसमें 12 बोतल थी के साथ गिरफ्तार किया गया . रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे के बाद पूरे गढ़वाल मंडल में एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने जा रहा है। गौरीकुंड में हुए हादसे में यह साफ हो गया की नदियों के किनारे दुकाने बनाकर और अन्य माध्यम से अतिक्रमण कर पानी का रास्ता रोका गया जिससे बड़ा हादसा घटित हुआ। कमिश्नर गढ़वाल और सचिव आपदा गौरीकुंड का प्रभावित इलाके का दौरा कर लौट आए हैं। आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हादसे की बड़ी वजह है। इसके अलावा रेस्क्यू काम में मौसम बाधा बन रहा है। आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया है कि टिहरी और हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि नदियों का बहाव कम होने पर सर्च अभियान में तेजी लाई जाए। रुड़की के सिविल लाइंस में एक संपत्ति पर जबरन कब्जे के प्रयास करने का एक परिवार के लोगों ने विधायक और नगर के एक उद्योगपति पर आरोप लगाया हैं। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करवाई गई है और उक्त संपत्ति को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं। उक्त परिवार ने विधायक से अपनी जान को खतरा जताया है। रुड़की स्टोरी: नॉर्मल डिलीवरी से हुए तीन बच्चे परिवार में हर्ष एंकर रुड़की के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया है जिसको लेकर परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वही अस्पताल में सभी लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया आपको बता दे कि रुड़की के आजाद नगर चौक स्थित मेडविन अस्पताल मे डॉक्टर रुबीना ने एक गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलवरी कर एक साथ तीन बच्चो को सकुशल पैदा कराया है जिनमे दो लड़के और एक लड़की है वहीं डॉक्टर ने सात माह मे हुई डिलवरी की वजह से तीनो बच्चो को मशीन मे रखवा दिया है वहीं बताया जा रहा है की एक बच्चा वेंटीलेटर पर है बाकी दोनों बच्चो का भी इलाज किया जा रहा है