क्षेत्रीय
27-May-2020

मप्र के शिवपुरी जिले की सिंध नदी पर पानी पीने गई एक ग्रामीण महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसका हाथ चबा डाला। बताया जाता है कि बुधवार को महिला सरूपी बाई पत्नि लालाराम आदिवासी निवासी अमोला कॉलोनी चार नंबर की रहने वाली है। यह महिला रोजाना की भांति यहां पर सिंध नदी पर खरबूजा तोड़ने के लिए गई थी तभी यह नदी में पानी पीने के लिए गई तो नदी में मौजूद मगरमच्छ ने इस पर हमला कर दिया और इसका एक हाथ का पंजा ही खा लिया। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि अमोला के पास से निकल सिंध नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं।


खबरें और भी हैं