क्षेत्रीय
मप्र के शिवपुरी जिले की सिंध नदी पर पानी पीने गई एक ग्रामीण महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसका हाथ चबा डाला। बताया जाता है कि बुधवार को महिला सरूपी बाई पत्नि लालाराम आदिवासी निवासी अमोला कॉलोनी चार नंबर की रहने वाली है। यह महिला रोजाना की भांति यहां पर सिंध नदी पर खरबूजा तोड़ने के लिए गई थी तभी यह नदी में पानी पीने के लिए गई तो नदी में मौजूद मगरमच्छ ने इस पर हमला कर दिया और इसका एक हाथ का पंजा ही खा लिया। महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि अमोला के पास से निकल सिंध नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं।