क्षेत्रीय
19-Aug-2023

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । लंबित मांगों को लेकर संघ ने अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर शनिवार को राजधानी भोपाल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए लंबित मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की । लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित हुए इस धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर आंगनबाड़ी की आशा ऊषा कार्यकर्ता और सहायिका दैनिक वेतन भोगी आउटसोर्स कर्मचारी रसोईया सहित कई विभाग के कर्मचारी शामिल हुए ।


खबरें और भी हैं