राष्ट्रीय
29-Jun-2020

1 तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस #विश्व में #कोरोना #वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। #भारत में 5.49 लाख कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 2 सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना #कांग्रेस #पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष #सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर #मोदी सरकार पर निशाना है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीजल पर 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर मोदी सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूले हैं। 3महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 48 हजार से ज्यादा हो गयी है। वहीं देशभर में 16400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के #महाराष्ट्र राज्य में देखा जा रहा है। 4 एनएसयूआई ने ईंधन के बढ़े दामों का किया विरोध देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर पूरे देश के लोगों में रोष है। राजनीतिक दल भी ईंधन के बढ़ते दामों का विरोध कर रहे हैं। वहीं #एनएसयूआई ने ईंधन के बड़े दामों का विरोध किया है। #मोटरसाईकिल को फांसी पर लटका और उसकी तस्वीर पर माला चढ़ा एनएसयूआई ने ईंधन के बढ़े दामों का विरोध किया है। 5 दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं -सीएम केजरीवाल #दिल्ली के #मुख्यमंत्री #अरविंद केजरीवाल सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज दिल्ली में बेड्स की कमी नहीं है। अभी हमारे पास 13500 बेड है जिसमें से 6000 भरे हुए हैं 7500 खाली हैं। 6 कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमला #पाकिस्तान के #कराची स्थित #स्टॉकएक्सचेंज में सोमवार सुबह #आतंकीहमला हुआ। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें चार आतंकियों समेत पांच पुलिसकर्मी भी मारे गए। बताया जा रहा है कि सभी चार आतंकी एक गाड़ी से यहां पहुंचे थे। उन्होंने स्टॉक एक्सचेंज में जाने से पहले मेन गेट पर हैंड ग्रेनेड फेंका, फिर लोगों पर फायरिंग की। 7 दुनिया की सबसे बड़ी प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल शुरू महाराष्ट्र में आज से दुनिया की सबसे बड़ी #प्लाज्माथैरेपी का ट्रायल शुरू हुआ है। राज्य सरकार ने इसे प्रोजेक्ट #प्लेटिना का नाम दिया है। आज एक साथ 500 मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी की दो डोज दी गईं। रिजल्ट उम्मीद जगाने वाले मिलते हैं तो इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। 8 तनाव कम करने को चीन से तीसरे दौर की बैठक लद्दाख के #गलवान घाटी में पिछले दिनों #भारत और #चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को कम के लिए बातचीत का दौर जारी है. कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक कल मंगलवार को होगी. 9 हिजबुल कमांडर मसूद समेत 3 आतंकी अनंतनाग में ढेर #पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ #जम्मू-कश्मीर में #ऑपरेशन #ऑल #आउट जारी है. इसी ऑपरेशन के तहत #अनंतनाग में तीन आतंकियों को आज सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों में #हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर #मसूद भी शामिल है. 10 ओटीटी पर रिलीज होंगी फिल्में #बालीवुड स्टार्स ने सोमवार को अपनी अपकमिंग मूवीज की रिलीज के बारे में आनलाइन जानकारी दी। सोमवार को #वरुण धवन की मेजबानी में #आलिया भट्ट, #अभिषेक बच्चन, #अक्षय कुमार और #अजय देवगन #जूम कॉल पर फिल्मों की रिलीज का अनाउंसमेंट किया। इस इवेंट में जानकारी दी गई है कि #सुशांतसिंहराजपूत की आखिरी फिल्म #दिलबेचारा की 24 जुलाई को #ओटीटी रिलीज होगी। बाकी सितारों की फिल्म आने वाले महीनों में डिज्नी प्लस और हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर ओटीटी रिलीज हो रही हैं।


खबरें और भी हैं