राष्ट्रीय
07-Jul-2021

देश में फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, केंद्र ने किया अलर्ट देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आज एक बार फिर कोविड के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है । देश के कई जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार हो गई है , इसको लेकर केंद्र ने भी अलर्ट कर दिया है। मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम करीब 6 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनेवाल का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. नेताओं को फोन कर मंत्री बनाए जाने की सूचना दी गई है और कहा गया है कि अगर दिल्ली से बाहर हैं तो दिल्ली पहुंच जाएं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल और नारायण राणे समेत कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिलीप कुमार का निधन बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार बुधवार को 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। दिलीप साहब का बॉलीवुड करियर फिल्म 'ज्वार भाटा' से शुरू हुआ था। 1947 में उन्होंने 'जुगनू' में काम किया। इस फिल्म की कामयाबी ने दिलीप साहब को चर्चित कर दिया। असम के गोलपाड़ा में भूकंप के झटके असम के गोलपाड़ा में बुधवार सुबह 8:45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 बताई है। कैबिनेट की बैठक रद्द केंद्रीय कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई है। कयास लगाए जा रहे थे कि इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) लाभों को फिर से बहाल करने पर फैसला लिया जा सकता था।


खबरें और भी हैं