क्षेत्रीय
16-Oct-2020

शाढ़ौरा - नईसराय के एक व्यापारी की लाश कुएं में मिलने के बाद आज परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर शाढ़ौरा में अस्पताल चौराहे पर डेढ़ घंटे तक चक्काजाम कर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है जानकारी के अनुसार नईसराय निवासी सतीश पुत्र लालाराम साहू कल दोपहर 12:00 बजे अपनी दुकान से घर खाना खाने की जाने का कहकर निकला था। लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचा इसी बीच शाम को सूचना मिली कि नईसराय गांव के ही गुरुमहाराज के बगीचे में स्थित कुएं में सतीश का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए शाढ़ौरा लाया गया जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया .....


खबरें और भी हैं