राष्ट्रीय
30-May-2022

सीएम ने 56 दुकान पर लिया व्यंजनों का लुत्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को इंदौर आए। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी की इसके साथ ही भाजपा कार्यालय जाकर बैठक ली। बैठक के बाद वे सपत्नीक 56 दुकान पहुंचे और व्यंजनों का लुत्फ लिया। इसके बाद वे लाल बाग में चल रहे मालवा उत्सव में पहुंचे और वहां नगाड़ा बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. गोविंद सिंह ने पत्र लिख कर कहा कि उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही उन पर कभी भी हमला हो सकता है, इस बात का जिक्र भी किया है. देवेंद्र मुड़िया के घर पर लोकायुक्त ने मारा छापा दतिया में राजघाट कॉलोनी स्थित SDM के रीडर देवेंद्र मुड़िया के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। यह कार्रवाई उन पर आय से अधिक संपत्ति की लगातार शिकायत मिलने पर की गई है। कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद था। लोकायुक्त की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी की घर पर क्या-क्या संपत्ति मिली है। राजधानी भोपाल में पुलिस वालों में हुई मारपीट भोपाल में भदभदा पुल के पास रविवार देर रात दो पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। सूखी सेवनिया थाने में पदस्थ सुरेन्द्र जादौन ने साथी पुलिसकर्मी दीपक चतुर्वेदी पर मारपीट, कार में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। विवाद पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है। दीपक चतुर्वेदी से जादौन रविवार रात भदभदा पुल पर मिले। जहां, दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी। दीपक ने भी जादौन पर मारपीट, गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।


खबरें और भी हैं