राष्ट्रीय
05-Dec-2019

1 देश संकट में हैं, पीएम और गृहमंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे - राहुल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर कहा कि देश ‘संकट’ में है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपनी काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं’उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह गया है। 2 अर्थव्यवस्था पर मोदी खामोशरू चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया घोटाले में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद गुरुवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अर्थव्यवस्था और महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। चिदंबरम ने कहा कि अगर साल खत्म होते-होते विकास दर 5ः पर आ जाती है तो हम भाग्यशाली होंगे। 3 चिदंबरम ने पहले ही दिन जमानत की शर्तों को तोड़ारू भाजपा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिदंबरम की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जमानत मिलने के बाद पहले ही दिन पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट शर्तों का उल्लंघन किया। अदालत ने उनसे कहा है कि सार्वजनिक रूप से मीडिया में कोई बयान न दें। लेकिन आज उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए उनका कार्यकाल बेदाग रहा। 4 नीरव मोदी देश का दूसरा भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट ने गुरुवार को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव के खिलाफ याचिका दायर की थी। भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत नीरव देश का दूसरा भगोड़ा घोषित हुआ है। 5 उन्नाव में जमानत पर रिहा हुए गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़ित को जलाया उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जमानत पर रिहा होकर आए गैंगरेप के 2 आरोपियों ने गुरुवार तड़के पीड़ित युवती को जला दिया। पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा। पीड़ित को पांच आरोपियों ने आग लगाई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शिवम त्रिवेदी, उसके पिता रामकिशोर, शुभम त्रिवेदी, हरिशंकर और उमेश बाजपेयी शामिल हैं। 6 सभी दलों के सांसदों ने फूड सब्सिडी खत्म करने का फैसला किया संसद की कैंटीन में फूड सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सभी दलों के सांसदों ने सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने पर सहमति जताई है। लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कैंटीन के खाने पर मिलने वाली सब्सिडी समाप्त करने का सुझाव दिया था। सब्सिडी वापस लेने से हर साल लगभग 17 करोड़ रुपए की बचत होगी। 7 जस्टिस अरुण मिश्रा ने मांगी माफी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने गुरुवार को वकीलों से माफी मांगी। दो दिन पहले जमीन अधिग्रहण से जुड़े एक केस में सुनवाई करते हुए जस्टिस मिश्रा ने वकील गोपाल शंकरनारायण को डांटा था। जस्टिस मिश्रा ने उन्हें कोर्ट की अवमानना के लिए कार्रवाई की धमकी भी दी थी। 8 इस बार उम्मीदों के विपरीत रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया आरबीआई ने इस बार उम्मीदों के विपरीत रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। यानी लोन अभी और सस्ते नहीं होंगे। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सभी 6 सदस्यों ने ब्याज दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट दिया। केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर 5ः कर दिया है। 9 पंत पर भरोसा, उसे मौका दिया जाए - कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का बचाव किया। विराट ने कहा कि हमें ऋषभ की काबिलियत पर पूरा भरोसा है, लेकिन यह सबकी जिम्मेदारी है कि उसे बेहतर करने के लिए थोड़ा और मौका दिया जाए। 10 सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 40779 पर शेयर बाजार गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 40,780 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 25 प्वाइंट नीचे 12,018 पर हुई।


खबरें और भी हैं