विश्व पर्यावरण दिवस पर मोती तालाब परिसर की सफाई पौधा लगाकर लिया संरक्षण का संकल्प ट्रेन हादसे के लिये प्रधानमंत्री मोदी जिमेदार-पूर्व सांसद मुंजारे खेत में आग लगने से किसान का हुआ लाखों का नुकसान विश्व पर्यावरण दिवस पर ५ जून को नपा परिषद व नगर के सभी समाजसेवी और सेवाभावी संगठनों के तत्वाधान में नगर के प्रसिद्ध मोती तालाब व उद्यान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जल संरक्षण के साथ.साथ तालाब और उद्यान के आस पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही लोगों को पेड़ लगानेए पर्यावरण संरक्षण व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान किया गया। पर्यावरण दिवस पर समाज सेवी संस्था महावीर इंटर नेशनल बालघाट की ओर से गौरव पथ से एक ग्रीन वाक रैली निकाली गई। ओडि़सा के बालासोर में हुये ट्रेन हादसे के लिये प्रधानमंत्री मोदी जि मेदार है। यह देश की सबसे बड़ी घटना है इसमें करीब ५०० लोगों की मौत हुई है। लेकिन रेलवे विभाग कम आंकड़ा बता रहा है। उक्त बातें पूर्व सांसद कंकुर मुंजारे ने सोमवार को आायोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि घायलों को २ लाख व मृतकों के परिजनों को १० लाख रूपये मुआवजा दिया जा रहा है जो कम है। हम शासन से मांग करते है कि घायलों को १० लाख रूपये व मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रूपये दिया जाए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ५ जून को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटेल के नेतृत्व में बैंक मुख्यालय परिसर में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की गई । इस अवसर पर बैंक परिसर में औषधि युक्त पौधा आंवला के अलावा समी गुलमोहर चंपा दूधमोगरा के पौधों का पौधारोपण किया गया पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम व बंजारा समाज के महिला एवं पुरुषों ग्राम वासियों ने धूमधाम से केंद्रीय राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा का स्वागत किया गया उन्होंने अपने संबोधन में ग्राम दमोह में विमुक्त घुमक्कड़ प्रजाति का मंगल भवन बनाने की घोषणा की एवं बैहर में बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने कहां जिसमें बंजारा समाज के बच्चों को अच्छी सुविधा और शिक्षा प्राप्त हो सके ग्राम पंचायत गढ़ी के अंतर्गत आने वाले जामटोला के खेत में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान ।अभी खार भरने की तैयारी चल रही हैं। जो खेत में पानी चलाने के लिए 105 नग पाइप ढाई इंची खरीद कर लाया था। जिसे खेत में बने टीन शेड के नीचे रखा था।इसके अतिरिक्त टीन शेड नीचे मेरा करीबन दस क्विंटल धान भी रखा था। दूसरे दिन सुबह जब मैं खेत गया तो मैंने देखा की सब कुछ जल रहा था।तभी मैंने आवाज लगाकर आसपास से गांव वालों को बुलाया जो राजेंद्र देशराज सालिकराम यादवभगत यादव आए और हम लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके ।और सब कुछ आग में जलकर राख हो गया