क्षेत्रीय
16-Jun-2020

1 जबलपुर में एक-दो करके कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सराफा कारोबारी कोरोना पाजिटिव निकला है. कारोबारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद फिर एक बार हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है.सराफा क्षेत्र में युवक के पाजिटिव पाए जाने के बाद फिर एक बार बाजार में हड़कम्प मच गया है, हालांकि जिला प्रशासन ने सराफा चौराहा से नुनहाई की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। 2 शासकीय स्कूलों में पिछले 12 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वानों के साथ लगातार सरकार भेदभावपूर्ण रवैया अपनाए हुए है। जिसके कारण अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है। अतिथि शिक्षकों ने कई वर्षो से उचित मानदेय,नियमित करने और मई-जून का मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। परंतु शासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं।मानदेय न देने और नियमित न करने के कारण उच्च शिक्षित, प्रशिक्षित होंने के बाद भी अतिथि शिक्षक मजदूरी करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। 3 पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (आईआरटीएस) के कई अफसरों के तबादले कर दिये. इन तबादलों में जबलपुर के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर (सीनियर डीओएम) विश्वरंजन को जबलपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.पमरे प्रशासन द्वारा जारी आईआरटीएस अधिकारियों की तबादला सूची में मधुर वर्मा जो जबलपुर में सीनियर डीओएम मूवमेंट एंड परिचालन संरक्षा थे, को विश्व रंजन के स्थान पर सीनियर डीओएम बनाया गया है 4 रेत के अवैध कारोबार में सक्रिय तत्व अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रेत उत्खनन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को परियट नदी में हाईफाई डिवाइस लगाकर नाव से रेत निकाली जा रही थी। जिसे मौके पर जब्त करते हुए डिवाइस को नष्ट कराया गया है। अवैध रेत निकासी को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन , प्रभारी सीएसपी अधारताल रोहित काशवानी के द्वारा थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा ग्राम मदना मे हाईफाई डिवाईस लगाकर निकाली जा रही रेत को जब्त करते हुए हाईफाई डिवाईस को नष्ट किया गया है। 5 रांझी थाना अंतर्गत आने वाले रांझी तहसीली में सोमवार जब सब आंखें दंग रह गई जब रांझी तहसील का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला तहसीलदार राजेश कुमार सिंह ने बताया किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज चोरी नहीं हुआ अज्ञात चोर के खिलाफ घटना कि एफ आई आर दर्ज करवाई है जिसे पुलिस पता सजी का कार्य प्रारंभ कर दिया है 6 लाकडाउन के बीच अब लोगो को बिजली के बिल रुला रहे है । मनमाने तरीके से बिजली बिभाग बिजली के बिलों की रीडिंग भेज रहा है और मनचाहा पैसा ले रहा है जिसको लेकर लोगो में नाराजगी है जबलपुर में भी कई लोग इसकी शिकायत लेकर बिजली बिभाग पहुचें बिजली की गलत रीडिंग के लिए शिकायत की। 7 उत्कष्ठ भारत संगठन के बैनर तले अभिभावकों ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा । उन्होने ज्ञापन में आवेदन किया कि अगर 7 दिन के अंदर स्कूल फीस माफ नहीं करती है तो संगठन स्कूलों में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेगा । 8 मंगलवार सुबह तिलवारा में आम दिनों के जैसे माहौल था। सुबह साढ़े सात बजे के करीब एक मोटर साइकिल में एक युवती और एक युवक तिलवारा के पुराने पुल पर पहुंचे। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दोनों आत्महत्या के मकसद से यहां आये हैं। लोगों से नजर बचाकर दोनों ने खुद को रस्सी से बांधा और नीचे छलांग लगा दी। दोनों के कूदने ही समीप ही नहा रहे मल्लाह और नागरिक दोनों को बचाने के लिये कूदे और किसी तरह दोनों को बचाकर किनारे लाये। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों गोटेगांव निवासी है और एक दूसरे से प्यार करते है। तिलवारा में कूदने के पहले दोनों ने कीटनाशक भी पिया था जिससे दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। मोक्ष की टीम दोनों को इलाज हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल ले गई। 9 विवेकानंद वार्ड सहित चंद्रशेखर आजाद मंडल पर बूथ स्तर पर जरूरत मंद लोगो को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अशिवनि परांजपे के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर भाजपा महिला अध्यक्ष ने बताया की प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर यह आज का आयोजन मोर्चे की महिलाओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन की महिलाए ने सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगो को पालन करने के सालाह दी बाइट,,,, अश्विनी परांजपे महिला अध्यक्ष 10 नगर निगम प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी द्वारा कोरोना के कारण नगर निगम की लगातार बिगड़ रही माली हालत सुधारने फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के निर्देश को अब हवा में उड़ाया जा रहा है। निगम प्रशासक के कहने पर आवश्यकता नहीं होने के बाद जिन अधिकारियों को वाहन सुविधा दी गई थी उनसे वाहन तो वापस मंगा लिये और अतिक्रमण विभाग के ठेका कर्मचारियों को भी हटा दिया गया लेकिन डेपुूटेशन पर आये अधिकारियों जिनके वेतन से नगर निगम को हर माह करोड़ों रुपये भुगतान करना पड़ रहा है उन्हें उनके मूल विभाग में भेजने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा जबकि ग्वालियर में प्रशासक के निर्देश पर डेपुटेशन पर आये लगभग 70 अधिकारी-कर्मचारी में से आधे को उनके मूल विभाग भेज दिया। ग्वालियर की देखा-देखी यहां भी डेपुटेशन में अधिकारियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई और तत्कालीन निगमायुक्त आशीष कुमार ने स्थापना शाखा से डेपुटेशन पर आये अधिकारी-कर्मचारियों की सूची मंगाई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ उल्टे निगमायुक्त आशीष कुमार का ही तबादला हो गया और लगता है मामला ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। 11 कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बाद भी शहर में हत्या की वारदातें घट रही हैं। ग्वारीघाट इलाकें दो दोहरी हत्याओं से साथजिले में लगभग आधा दर्जन से अधिक हत्या की वारदातें हो चुकी हैं । रांझी थानांतर्गत गौशाला के पास गत रात लेनदेन के विवाद पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में रांझी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून की रात करीब सवा सात बजे मोहित श्रीवास नामक युवक को पैसे के लेनदेन के विवाद पर चाकू मार दिया गया था। उसे मेडीकल पहुंचाया गया था।े


खबरें और भी हैं