व्यापार
19-Mar-2020

1 कोरोना वायरस के दहशत के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लाल रंग के निशान के साथ खुले हैं संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,832 अंकों की गिरावट के साथ 27,037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 552 अंक गिरकर 8,320 पर खुला है. 2 यस बैंक की सभी सेवाएं बुधवार शाम से बहाल हो गई हैं. लगभग 13 दिन बाद बैंक के ग्राहक अब 50000 रुपए से भी ज्यादा निकाल सकते हैं. बैंक का बोर्ड भंग कर पूरा नियंत्रण रिजर्व बैंक को सौंप दिया गया है. 3 रिजर्व बैंक 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के दौरान प्रमुख ब्याज दरों में 1.75ः की कटौती कर सकता है. इससे पहले बैंक ने 0.40ः की कटौती का संकेत दिया था. लेकिन अब वर्तमान हालात में यह कटौती बढ़ सकती है. 4 भारतीय रेलवे पर भी कोरोना वायरस का जबरदस्त असर पड़ा है. लाखों की संख्या में लोग ट्रेन टिकट कैंसिल कर रहे हैं, जिसके चलते रेलवे को लाखों रुपए बतौर रिफंड यात्रियों को देने है. रेल यात्रियों की संख्या में गिरावट और बतौर एहतियात रेलवे ने दर्जनों ट्रेन कैंसिल भी कर दी हैं . 5 एडजस्टेड ग्रॉस मामले में टेलीकॉम कंपनियों को भुगतान की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है. बुधवार को जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय बैंच ने कंपनियों को ढील दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए सुनवाई को अगले दो हफ्तों के लिए टाल दिया है


खबरें और भी हैं