राष्ट्रीय
10-Apr-2023

कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में मॉकड्रिल 12 लोगों की मौत देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं. इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है. इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है. यानी हर 100 टेस्ट में से करीब 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है. इस बीच कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार से देश भर में मॉकड्रिल शुरू हो गई हैं। जमशेदपुर में झंडे पर विवाद हिंसा के बाद इंटरनेट बंद झारखंड के जमशेदपुर में झंडा विवाद पर दो दिन के तनाव के बाद सोमवार को हालात काबू में हैं। सुरक्षा बलों ने सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक में फ्लैग मार्च किया। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया। इस बीच पुलिस ने अब तक 60 लोगों को अरेस्ट किया है। दरअसल शनिवार की रात रामनवमी के झंडे के खंभे में मांस का टुकड़ा मिलने को लेकर रविवार रात हनुमान मंदिर में हिंदु संगठनों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान एक गुट ने मंदिर में बैठक कर रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। टीन शेड पर पेड़ गिर जाने से 7 लोगों की मौत महाराष्ट्र के अकोला में रविवार को टीन शेड पर पेड़ गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। हादसा अकोला के पारस गांव में हुआ। यहां करीब 40 लोग बाबूजी महाराज संस्थान में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। एयर इंडिया की फ्लाइट में क्रू से झगड़ा करने लगा पैसेंजर उड़ान के दौरान पैसेंजर की बदतमीजी के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट को एयरपोर्ट लौटना पड़ा। एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से लंदन जा रही AI-111 फ्लाइट में एक पैसेंजर क्रू मेंबर्स से लड़ने लगा। उसके खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शिकायत की गई। पैसेंजर अभी पुलिस की कस्टडी में है। डिग्री मांगने वाले मुद्दे को समय को बर्बाद करने जैसा बताया NCP के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगने वाले मुद्दे को समय को बर्बाद करने जैसा बताया है. उन्होंने उन लोगों की आलोचना की है जो नेताओं की शैक्षिक योग्यता के मुद्दे को उठा रहे हैं जो कि समय की बर्बादी है। शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 26 अंक चढ़कर 59858 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 34 अंक चढ़ा है। यह 17634 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही है।


खबरें और भी हैं