क्षेत्रीय
27-Jan-2020

साईटेक एनर्जी स्पेस सिस्टम्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भोपाल में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक 5 दिवसीय सोलर बिजनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप में विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप में सोलर पॉवर प्लॉट के कम्पोनेन्ट, डिजाइनिंग इस्टॉलेशन, गवर्नमेंट पॉलिसी, प्रैक्टिकल, नेट मीटरिंग सिस्टम की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ट्रेनिंग जर्मन सर्टिफाईड इंटरनेशनल सोलर मास्टर ट्रेनर और साईटेक एनर्जी के डारेक्टर संयम इन्दुरख्या द्वारा दी गई। इस वर्कशॉप के दौरान जाने-माने सोलर एक्सपर्ट अजीत बहादुर सम्मिलित हुए। इनके द्वारा सौर व्यापार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि साईटेक एनर्जी द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग काबिल ए तारीफ है और ये बड़ी सामाजिक कान्ति का रूप लेगी। 5 दिवसीय सोलर बिजनेस को सफल आयोजन के अन्तिम दिवस पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, इस वर्कशॉप में प्रतिभागियों में अति उत्साह देखा गया और इन्होंने अपना अनुभव सांझा किया।


खबरें और भी हैं