राष्ट्रीय
08-Dec-2021

'विश्व असमानता रिपोर्ट 2022' भारत को लेकर रिपोर्ट में बड़ा खुलासा भारत एक गरीब और काफी असमानता वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहां वर्ष 2021 में एक फीसदी आबादी के पास राष्ट्रीय आय का 22 फीसदी हिस्सा है जबकि निचले तबके के पास 13 फीसदी है. 'विश्व असमानता रिपोर्ट 2022' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब दुनिया के सर्वाधिक असमानता वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है. गुजरात में भूकंप, लोगों में फैली दहशत गुजरात में राजकोट के पास गोंडल में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मैग्निट्यूड मापी गई। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।  तेजस्वी यादव की शादी पक्की राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज या कल उनकी सगाई भी हो सकती है. पूरा लालू परिवार इस समय दिल्ली में है. मोदी सरकार आम लोगों के प्रति असंवेदनशील कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गवाने वाले 700 किसानों को याद किया और कहा कि मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है। कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसी जगहों पर कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी है। बढ़ते केसेज के बीच न्यूयॉर्क में प्राइवेट कंपनियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, फ्रांस में नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। सुसाइड मशीन के इस्तेमाल को कानूनी मंजूरी स्विट्जरलैंड सरकार ने सुसाइड मशीन के इस्तेमाल को कानूनी मंजूरी दे दी है. इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस मशीन से किसी भी व्यक्ति की 1 मिनट के भीतर बिना किसी दर्द के मौत हो सकती है नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में गहन-विचार विमर्श और कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप को देखते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  चांद पर जा सकता है पहला भारतीय अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने मून मिशन के लिए 10 ट्रेनी एस्ट्रोनॉट को चुना है। इनमें भारतीय मूल के अनिल मेनन भी शामिल हैं। 45 साल के अनिल NASA की क्लास 2021 का हिस्सा बनेंगे। शेयर बाजार के दूसरे दिन भारी तेजी आज शेयर बाजार दूसरे दिन भारी तेजी में है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 पॉइंट्स की तेजी के साथ 58,325 पर पहुंच गया है। पहले ही मिनट में मार्केट कैप में 2.65 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। 85 साल बाद मैच की पहली गेंद पर विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पुरानी मानी जाने वाली क्रिकेट की जंग एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने ओपनर रॉरी बर्न्स को बोल्ड करके मुकाबले को रोमांच से भर दिया। एशेज में 1936, यानी 85 साल बाद मैच की पहली गेंद पर विकेट गिरा।


खबरें और भी हैं