क्षेत्रीय
28-Sep-2019

ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनने की मांग को परिवहन आयुक्त द्वारा माने जाने पर आरटीओ विभाग ने खुशी जाहिर की है । मप्र मध्यप्रदेश परिवहन विभाग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम यादव ने ईएमएस टीवी से बताय कि शासन ने हमारी बाते मांग ली है । जिसके बाद सभी कर्मचारियों में खुशी है । आरटीओ कर्मचारी सतीश विराह ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए बताया कि परिवहन आयुक्त ने वर्दी समेत कई मांगो को मान लिया है जिसके बाद उन्होने परिवहन आय़ुक्त को धन्यवाद दिया है ।


खबरें और भी हैं